Xiaomi ने लांच किया 43″ का नया स्मार्ट FHD टीवी, 16W स्पीकर देंगे घर में सिनेमा का मजा सिर्फ…

Follow Us
Share on

Xiaomi EA42 Smart TV : आज हर कोई घर पर ही बड़ी स्क्रीन पर इंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहता है यही वजह है कि हर कोई एक बड़ा बजट स्मार्ट टीवी लेना चाहता है। भारत में मोबाइल ब्रांड से प्रसिद्धि पाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपने नए बजट स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है जिसकी साइज 43″ है। Xiaomi ने दूसरे ब्रांड को कंपटीशन देने के लिए इस मॉडल को पुरानी ही कीमत में लॉन्च किया है। पहले यह टीवी Xiaomi EA42 नाम से आता था। कंपनी ने इस मॉडल को अपग्रेड करते हुए की EA43 बजट स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जो कि पुराने टीवी का अपग्रेडेड मॉडल है।

New WAP

43″ मेटल FHD स्क्रीन

Xiaomi कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्ट टीवी EA43 को बिना किसी शोर-शराबे के लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नहीं की और सीधे ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। पुराने मॉडल की तरह यह बजट स्मार्ट टीवी मेटल फ्रेम और 1080 (FHD) पिक्सेल स्क्रीन के साथ आता है। 43″ के इस टीवी में इसका पैनल 96.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशों के साथ है। इसके एलसीडी स्क्रीन का रिजॉलूशन 1920 X 1080 पिक्सेल है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हार्ट्ज़ है। इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है लेकिन इसमें कोई भी एचडीआर सपोर्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें : अब पति भी करेंगे रसोईघर में खाना पकाने की जिद, बस ये छोटू सा जुगाड़ कर देगा गर्मी छूमंतर

16W का दमदार साउंड

64 बिट चिपसेट के साथ मिलने वाले इस बजट स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलता है। पिछले मॉडल में ड्यूल कोर एमलॉजिक चिप था जिसे अपग्रेड करते हुए क्वॉड कोर लगाया गया है। इस एडवांस चिपसेट के कारण यह बजट स्मार्ट टीवी ड्यूल बैंड वाईफाई को सपोर्ट करने लगा है। Xiaomi EA43 में ब्लूटूथ, 2 HDMI पोर्ट, एवी, 2 यूएसबी पोर्ट, एंटीना और इथरनेट मिलता है। इस टीवी में MIUI 3.0 है तो वही 8W के 2 स्पीकर है जो कि DTS-hd सपोर्ट करते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : सैमसंग लेकर आया Big TV Day Sale, TV ख़रीदे पर फ्री मिल रहा फ़ोन, प्रोजेक्टर और साउंडबार

Xiaomi टीवी EA43 की कीमत पुराने मॉडल की तरह ही 9000 रुपये रखी गई है। यह टीवी Xiaomi Youpin  वेबसाइट पर लिस्ट है जहां से आप इसे खरीद सकते हैं। आने वाले दिनों में यह अन्य रिटेलर्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा क्योंकि इसे वैश्विक बाजारों में रिलीज नहीं किया जा सकता है।


Share on