अब डायलॉग नहीं, विभीषण की पत्नी के बोल्ड वीडियो पर मचा बवाल, जानें कौन हैं ‘माया’ के रोल में दिखी एक्ट्रेस

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Trupti Toradmal Bold Scene in Adipurush

Ayesha Madhukar Bold Video : पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है अब पूरे भारत में इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग हो रही है। फिल्म के खराब वीएफएक्स (VFX) और भद्दे संवाद पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल फिल्म में विभीषण के साथ एक अभिनेत्री दिखाई गई है जिस के बोल्ड सीन को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल किए जा रहे हैं। फिल्म में विभीषण की पत्नी सरमा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कौन है हर कोई जानना चाहता है।

New WAP

अब डायलॉग नहीं बोल्ड सीन पर मचा बवाल

ओम राऊत (Om Raut) को प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थी लेकिन अब यह विवादों में घिरी है। सोशल मीडिया पर निर्माता ओम राऊत और राइटर मनोज मुंतशिर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इन सभी के बीच फिल्म में कपड़े बदलने वाला एक बोल्ड सीन भी लोगों के निशाने पर है। फिल्म में इस अभिनेत्री को ज्यादातर विभीषण के साथ दिखाया गया है जो माया (फिल्म में) का किरदार निभाती है। यह एक्ट्रेस तृप्ती तोरडमल (Trupti Toradmal) उर्फ आयशा मधुकर (Ayesha Madhukar) है फिल्म रिलीज के दिन भी तृप्ती तोरडमल ने एक पोस्ट शेयर किया था जो अब ट्रोलर्स के निशाने पर है।

यह भी पढ़ें : मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष के फ्लॉप होने की 5 बड़ी वजह, सुपरस्टार प्रभास का चेहरा भी काम नहीं आया

तृप्ती तोरडमल (Trupti Toradmal) ने अपने पोस्ट में लिखा था कई भाषाओं में रिलीज हो रही आदिपुरुष मेरा बड़े पर्दे पर डेब्यू है फिल्म में माया का रोल करके काफी खुश हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे बस आप सभी की शुभकामनाएं चाहिए। अगर आपने यह फिल्म देखी है तो पूछने की जरूरत नहीं है और अगर पूछने की जरूरत है तो मुझे खुशी है कि है आपके नजदीक सिनेमाघर में लगी हुई है। तृप्ती तोरडमल के इस पोस्ट पर ट्रोलर्स ने कई भद्दे कमेंट किए हैं। एक यूजर लिखते हैं आपका कपड़े बदलने वाला सीन बढ़िया था तो वही एक ने लिखा है बहुत बढ़िया आपने लक्ष्मण को जिंदा कर दिया था।

New WAP

कौन है आयशा मधुकर ?

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Ayesha (@ayeshamadhukar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

यह भी पढ़ें : फिल्म आदिपुरुष पर चल रहे विवादों के बिच एक्टर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी, कहा मुझे शंकाएं थी लेकिन…

तृप्ती तोरडमल (Trupti Toradmal) एक मराठी अभिनेत्री है जिनका जन्म मुंबई में हुआ है इनके पिता मधुकर  तोरडमल मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार है। इसके पहले तृप्ती तोरडमल दो मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है जिसमें से एक सविता दामोदर परांजपे काफी चर्चा में रही थी। हालांकि आदिपुरुष फिल्म में दिए गए अपने बोल्ड सीन को लेकर वह ट्रोल हो रही है लेकिन कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ भी की है। कई लोगों ने आयशा से यह सवाल पूछा कि फिल्म में आप कपड़े बदल रही है और थिएटर में हनुमान जी की सीट बुक की हुई है इसका क्या मतलब है।

google news follow button

Leave a Comment