Priya Prakash Varrier : एक वायरल वीडियो ने इस एक्ट्रेस को रातों-रात बना दिया था स्टार, 2018 में सबसे ज्यादा की गई थी सर्च

Photo of author

By Jyoti Mishra

Priya Prakash Varrier

Priya Prakash Varrier : किस्मत कब कहां और कैसे बदल जाएगी कोई नहीं जानता। जिस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी किस्मत ने तो उन्हें रातों-रात बहुत बड़ा स्टार बना दिया। यह लड़की 26 सेकंड के वीडियो के वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। इस लड़की ने जो किया उसको देखने के बाद हर कोई इसका फैन बन गया और सोशल मीडिया पर इसका एक आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ जो करोड़ों बार देखा गया।

New WAP

कौन है Priya Prakash Varrier

यह साउथ इंडस्ट्री की एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस है और आप अगर इसको पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस विंक गर्ल के नाम से जाना जाता है। जी हां हम प्रिया प्रकाश की बात कर रहे हैं जिनमें एक वीडियो ने उनको काफी फेमस बना दिया।

आजकल सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह मांग में सिंदूर माथे पर लाल बिंदी कजरारे नैन भीगी हुई जुल्फ और पानी में डूबा हुआ दिख रही है। 2018 में साउथ की फिल्म ओरु आधार लव में स्कूल ड्रेस पहने आंख मारने वाली लड़की यह प्रिया प्रकाश है।

साउथ इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस

प्रिया प्रकाश वरियर साउथ इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी है।उनका जन्म केरल के त्रिशूल में 28 अक्टूबर 1999 को हुआ। मलयालम फिल्मों के साथ ही प्रिया की झोली में कुछ फिल्में गिरी जैसे कि विष्णु प्रिया श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2।

New WAP

यह भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे ने बताया आखिर क्यों Bigg Boss 17 के घर में 1 दिन में तीन बार कपड़े बदलेंगी, पति विक्की जैन ने किया बड़ा खुलासा

इसके अलावा श्रीदेवी बंगलो भी शानदार तरीके से बन रही है। आज प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है और उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्में मिल रही है। उनकी फिल्मों को बेहद पसंद किया जा रहा है।

google news follow button