अंकिता लोखंडे ने बताया आखिर क्यों Bigg Boss 17 के घर में 1 दिन में तीन बार कपड़े बदलेंगी, पति विक्की जैन ने किया बड़ा खुलासा

Photo of author

By Jyoti Mishra

Ankita Lokhande in Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 : टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन बिग बॉस के घर में दिखाई दे रहे हैं। आज के समय में अंकिता लोखंडे से जुड़ी तमाम तरह की बातें टॉप टॉपिक बन गई है और अंकिता लोखंडे लगातार सुर्खियां बटोर रही है। सूत्रों की माने तो अंकिता लोखंडे 200 से ज्यादा जोड़ी कपड़े लेकर आई है इतना ही नहीं उनके पास उतनी ही जूतियां भी है।

New WAP

Bigg Boss 17 में हुई अंकिता लोखंडे की एंट्री

ग्रैंड प्रीमियर में अंकित और विक्की ने फिल्मी अंदाज में एंट्री मारी है और दोनों काफी रोमांटिक भी नजर आए। इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया और सलमान ने भी चुटकी लेते हुए अंकित के ड्रेस के नंबर को लेकर चल रही खबर को लेकर रिएक्ट करने को कहा। सलमान खान ने कहा कि क्या 100 दिन के लिए वह घर में 200 कपड़े लेकर यहां घर बसाना चाहते हैं।

अंकिता लोखंडे एक्सप्लेन करते हुए कहा कि वह काफी समय बाद टेलीविजन शो से जुड़ रही है इसलिए उनके फैंस कौन से काफी ज्यादा उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वह अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग सेंस को इंटरेक्ट रखना चाहती हैं। वह पूरे दिन में तीन ड्रेस बदलने की सोच रही है जिससे उनके फैंस के बीच अच्छा इंप्रेशन पड़े।

पति विक्की जैन ने किया बड़ा खुलासा

कोई दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे के प्रति विक्की जैन ने आज तक से बात के दौरान कपड़ों के नंबर्स पर भी बात की। विक्की जैन ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतनी सारी अफवाह है कहां से आती है जो चीज आपको पता नहीं होता है उसको लेकर बातें बनाते हैं। ऐसे में स्थिति थोड़ी फनी हो जाती है।

New WAP

यह भी पढ़ें : मनोरंजन से भरा होगा आने वाला सप्ताह,हॉरर फिल्मों का उठा सकते हैं लुफ्त,यह सो होंगे रिलीज

उन्होंने कहा कि मैं कितने दिनों से पढ़ रहा हूं कि अंकित फ्लैट ड्रेस लेकर जा रही है 200 जोड़ी कपड़े लेकर जा रही है पता नहीं क्या-क्या। मैं ऐसी खबरें पढ़ कर मुस्कुरा देता हूं क्योंकि यह सब एक बकवास बातें हैं। विक्की जैन ने आगे कहा कि यार आप ही समझ 200 कपड़े कौन नॉर्मल इंसान लेकर जाता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ खुद ही संभालना है तो इस हालत में कौन इंसान इतने कपड़े लेकर जाएगा।

google news follow button