Upcoming OTT Release : मनोरंजन से भरा होगा आने वाला सप्ताह,हॉरर फिल्मों का उठा सकते हैं लुफ्त,यह सो होंगे रिलीज

Follow Us
Share on

Upcoming OTT Release : अक्टूबर का तीसरा सप्ताह में नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम हॉटस्टार और zee5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज देखने को मिलेंगे। जी हां यह सप्ताह मनोरंजन से भरा होने वाला है और प्लेटफार्म पर आपको कई तरह के दिलचस्प अपकमिंग रिलीज के लिस्ट देख सकते हैं।

New WAP

Upcoming OTT Release से सप्ताह बनेगा ख़ास

आने वाले सप्ताह में आपको एक्शन ड्रामा रोमांस कॉमेडी जैसे अलग-अलग कैटेगरी के जरिए एंटरटेन करने वाले कई तरह के रियलिटी शो देखने को मिलेंगे। इस दौरान आपका मनोरंजन होगा साथ ही साथ आपको कई तरह के अपकमिंग सोच का लुफ्त भी मिलेगा।

मास्टरशेफ सीजन 8

मास्टरशेफ के आठवें सीजन के लिए ऑडिशन हो गया है और जल्दी यह सो ऑन एयर होगा। बता दे की आठवीं सो मैं आपको विकास खन्ना रणवीर बरार और पूजा ढींगरा जज के रूप में देखने को मिलेंगे। सोनी लिव और सोनी चैनल पर आपको 8:00 बजे रात को यह ब्रॉडकास्ट होगा और 16 अक्टूबर से यह दिखेगा।

द डेविल ऑन ट्राइल

आपको बता दे कि यह एक डार्क डॉक्यूमेंट्री है जिसमें एक लड़का बुरी आत्मा के बस में आकर कई लोगों का मर्डर करता है। यह देखने में बहुत दिलचस्प होगा और 17 अक्टूबर से आप इसे देख सकते हैं।

New WAP

काला पानी

काला पानी अंडमान निकोबार दीप समूह में एक रहस्यमय बीमारी फैलने की कहानी होगी जो की बहुत ही दिलचस्प होगी। इसमें लोग इस बीमारी के उपाय खोजने के लिए जदोजहद करेंगे और इसको इस सीरीज में दिखाया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर आप 18 अक्टूबर से इसे देख सकते हैं

परमानेंट रूममेट्स सीजन 3

इस ड्रामा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और इस सीरीज में आपको सुमित व्यास और निधि सिंह के किरदार में मुकेश और तान्या देखेंगे। यह प्यार भरी नोकझोंक वाली कहानी है जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 18 अक्टूबर से दिखेगी।

अपलोड सीजन 3

अमेजॉन प्राइम पर यह नंबर वन कॉमेडी होने वाली है और यह मल्टी क्रांतिकारी शो है जिसमें साइंस फिक्शन कॉमेडी और ड्रामा कई तरह का मेल दिखेगा। यह कहानी एक व्यक्ति की मौत के बाद के जीवन पर आधारित है। आप इसको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 20 अक्टूबर से देख सकते हैं।

दूना

यह फेमस वेब कॉमेडी पर आधारित होगी और यह एक साउथ कोरियन रोमांटिक ड्रामा है जिसमें 8 एपिसोड होंगे। 20 अक्टूबर से आप इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा पढ़के ही देख पाएंगे यह वेबसीरीज, OTT पर आई अब तक की सबसे डरावनी Web Series

क्रिएचर

क्रिएचर मेरी शैली के फ्रैंकस्ट्रीम के तुर्की वर्जन में बनाया गया है और यह एक साहसी मेडिकल स्टूडेंट जिया की कहानी है। यह लड़की डॉक्टर बनकर महामारियों का इलाज ढूंढना चाहती है जिसका इलाज दवा नहीं कर पाती है। 20 अक्टूबर से आप इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


Share on