Best Horror Web Series : जब भी कभी डर लगता है तो सबसे पहले हम हनुमान चालीसा का मंत्र सुनते हैं। आपको अगर हनुमान चालीसा नहीं आ गए तो याद कर लेना चाहिए क्योंकि OTT के पिटारे में पांच ऐसी वेब सीरीज है जिसको देखकर आप बेहद डर जाएंगे और आपको डर के मारे नींद नहीं आएगी। ऐसी वेब सीरीज को देखने के लिए जिगर की जरूरत पड़ती है खास तौर पर जब यह फिल्म नहीं एक वेब सीरीज बनी हो।
यह है ओटीटी की Best Horror Web Series
फिल्म तो 2 घंटे में खत्म हो जाती है लेकिन वेब सीरीज काफी लंबी चलती है और दिमाग के अंधेरे में काफी लंबे समय तक टिकती है। इन वेब सीरीज को देखकर रोमांस तो पैदा होगा लेकिन साथ ही गला सूख जाएगा। OTT और साथी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर पांच ऐसी सीरीज जाने वाली है जिसको देखने के बाद आपको घंटे तक ऐसा लगेगा जैसे कि आपके पास कोई खड़ा हो। तो आईए जानते हैं इसके बारे में……
The Hunting of Hill house
थे हांटिंग का हिल हाउस हॉरर टीवी शोज की लिस्ट में imdb ने टॉप पोजीशन बना लिया है और इसे 8.6 की रेटिंग मिली है। सीरीज में माइकल हुईसमैन, कार्ला गुगिनो, हेनरी थॉमस और एलिजाबेथ रिजर्व मुख्य भूमिका में देखते हैं। यह कहानी एक साथ कल में चलती है और बीता हुआ कल और वर्तमान। इसमें एक साथ पांच भाई बहन रहते हैं जिनके हिल हाउस में उनके साथ और साधारण घटना होती है जबकि फ्लैशबैक में 1992 की एक रात की घटनाएं हैं जिसके वजह से पूरा परिवार हवेली से भाग गया था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
THE WALKING DEAD
थे वाकिंग डेडवेट सोच की दुनिया में सबसे अधिक समय से चली आने वाली डरावनी वेब सीरीज है। साल 2010 में इसकी शुरुआत हुई थी और टीवी सीरीज में अभी तक इसके 11 सीजन आ चुके हैं। इसमें रोबोट किकमन टोनी मोड और चार्ली एंडलॉर्ड की इसी नाम की कॉमिक बुक पर यह सीरीज आधारित है। इसमें आप चलते फिरते मुर्दा लहसुन यानी जोंबी की कहानी देखेंगे और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Ash vs Evil Dead
Ash vs Evil Dead एक ऐसी कहानी है जो आपको डर आएगी और साथ-साथ आपका मनोरंजन भी करेगी। समुराई में इन वन राय में और टॉम इस पेज रियली इसकी क्रिएटर है। आप इस प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Bates Motel
Bates Motel को IMDb पर 8.1 की रेटिंग दी गई है और यह पॉपुलर हॉरर सीरीज की लिस्ट में है। अभी तक इस वेब शो के पास सीरीज सामने आए हैं और इसमें एक साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा दिखाया गया है जो 2017 में रिलीज हुई थी। यह सीरीज एक महिला के पति के मौत से शुरू होती है। आप इस प्राइम वीडियो और जिओ सिनेमा दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : OTT पर अक्टूबर के महीने में एंटरटेनमेंट का होगा धमाल, रिलीज होने वाली है यह फ़िल्में और वेब सीरीज
The Exorcists
The Exorcists को IMDb की सबसे पॉपुलर डरावनी वेब सीरीज माना गया है और इसे 7.2 की रेटिंग मिली है। इसके क्रिएटर जेरेमी सालेस्टर है। यह 1973 में आई फिल्म की अगली कड़ी के रूप में है। काफी डरावना सीन दिखाया गया है और आप कैसे प्राइम वीडियो पर देख सकते है।