कौन हैं धर्मेंद्र, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के ये 4 दामाद? कैसा है सनी देओल संग सभी का रिश्ता, यहा जाने

Follow Us
Share on

Dharmendra Son in Law : धर्मेंद्र (Dharmendra) को भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में से एक माना जाता है। उनका पांच दशकों से अधिक का करियर रहा है और उनके प्रशंसकों की संख्या पीढ़ी दर पीढ़ी है। लेकिन जो लोग उनकी निजी जिंदगी से परिचित नहीं हैं, उनके लिए यह बात हैरान कर सकती है कि उनके एक नहीं, बल्कि चार-चार दामाद हैं। धर्मेंद्र ने दो शादियां की है उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से उन्हें 4 बच्चे हुए हैं जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। इनमें सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) दो बेटे हैं तो वही अजीता और विजेता दो बेटियां हैं।

New WAP

धर्मेंद्र ने वर्ष 1980 में प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी की थी। हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां हुई एक है ईशा देओल और दूसरी है अहाना देओल। दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है और दोनों ही खुशहाल जिंदगी जी रही है। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को दो बेटियां हैं और दोनों ही बेटियों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाकर अपनी निजी जिंदगी खुद को व्यस्त रखा है।

यह भी पढ़ें : अपने पिता धर्मेंद्र की शादी से नाराज सनी देओल सौतेली माँ हेमा मालिनी के सामने चाकू लेकर हो गए थे खड़े

धर्मेंद्र के सबसे बड़े दामाद

धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटी विजेता जिनका जन्म जून 1962 में हुआ था और उन्होंने दिसंबर 1988 को बिजनेसमैन विवेक गिल से शादी की थी। विवेक गिल राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है और उनकी यह कंपनी दिल्ली की है। इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम प्रेरणा गिल और साहिल गिल है। विजेता दिल्ली में ही खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती है।

New WAP

अब बात करते हैं सनी देओल और बॉबी देओल की छोटी बहन अजीता की जिनके पति किरण चौधरी अमेरिका में रहते हैं और पेशे से डेंटिस्ट डॉक्टर हैं। इन दोनों के दो बेटियां हैं एक का नाम है प्रियंका चौधरी और दूसरी का है निकिता चौधरी, जोकि पिता की तरह ही डॉक्टर हैं।

यह भी पढ़ें : जब दो शादी करने के बाद भी धर्मेंद्र पड़ गए थे इस अभिनेत्री के प्यार में, हेमामालिनी ने लगाई थी क्लास

हेमा मालिनी के दामाद

हेमा मालिनी से धर्मेंद्र को दो बेटियां हैं एक है ईशा और दूसरी है अहाना दोनों की ही शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी ईशा देओल ने वर्ष 2012 में मशहूर बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ सात फेरे लिए थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने वर्ष 2014 में वैभव वोहरा संग ब्याह रचाया था वैभव खुद की फर्म चलाते हैं जिसका नाम वैभव कॉन्टिनेंटल करियर्स प्राइवेट लिमिटेड है।

दोनों पत्नियों के बीच कैसे संबंध हैं?

हालांकि धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां अपने परिवार के साथ खुश रहती है लेकिन कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी संपन्न हुई। परिवार में हुए इतने बड़े समारोह में भी हेमा मालिनी का परिवार शामिल नहीं हुआ। आप सबको बता दे कि हेमा मालिनी मीडिया के सामने कह चुकी है कि वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के परिवार से एक सम्मानजनक दूरी बना कर रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें : सनी देओल के बेटे और अपने पोते करण देओल की शादी की रस्मों से Dharmendra ने इस वजह बनाई दूरियां

धर्मेंद्र के चार दामाद हैं, विवेक गिल, किरण चौधरी, भरत तख्तानी और वैभव वोहरा, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सराहना हासिल की है। वे परिवार का एक सहायक हिस्सा रहे हैं और उन्हें पारिवारिक कार्यक्रमों और समारोहों में भाग लेते देखा गया है। उनकी पृष्ठभूमि जो भी हो, उन चारों को परिवार में खुली बांहों से स्वीकार किया गया है और वे धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के साथ एक मजबूत रिश्ता साझा करते हैं।


Share on