सनी देओल के बेटे और अपने पोते करण देओल की शादी की रस्मों से Dharmendra ने इस वजह बनाई दूरियां

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

karan deol wedding without dharmendra

Sunny Deol-Karan Deol : सनी देओल (Sunny Deol) के सबसे बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) और दृषा आचार्य (Drisha Acharya) पिछले कई वर्षों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की डेटिंग के बाद परिवारों ने दोनों को रिश्ते में बदलने का निर्णय लिया और कल 12 जून को दोनों की रोका सेरिमनी संपन्न हुई। बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने इस पारिवारिक आयोजन में पहुंचकर नए कपल को आशीर्वाद दिया। करण देओल 18 जून को दूल्हा बनने वाले हैं जिसको लेकर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।

New WAP

कल रात को करण देओल की प्री वेडिंग रस्मो की शुरुआत हो गई है जिसको लेकर देओल परिवार ने सभी को आमंत्रित किया था। पूरे देओल परिवार ने मिलकर पैपराज़ी को अलग-अलग लोगों के साथ पोज दिए हैं। पूरे आयोजन में बॉबी देओल (Bobby Deol) काफी कूल लुक में दिखाई दिए जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पूरे आयोजन में बॉबी देओल अपने भतीजे की सेरेमनी पर मस्ती करते हुए दिखाई दिए। कल के आयोजन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सनी देओल ने डांस फ्लोर पर जमकर भंगड़ा किया।

यह भी पढ़ें : वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान Oops Moment का शिकार हुई काजोल, वन पीस ड्रेस में दिखा बैठी सब कुछ

18 जून को दूल्हा बनेंगे करण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पिछले काफी समय से सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां चल रही है जो अब अपने अंतिम रूप में है और जल्द ही करण देओल दूल्हा बनेंगे। करण देओल की रोका सेरेमनी जुहू स्थित धर्मेंद्र के बंगले पर रखी गई थी लेकिन इस पूरे आयोजन में धर्मेंद्र कहीं नजर नहीं आए। हालांकि अपने पोते की शादी से धर्मेंद्र काफी खुश हैं और उनका कहना है कि वह शादी में जरूर शामिल होंगे लेकिन बाकी आयोजन से दूर रहेंगे।

New WAP

शादी की रस्मों से दूर रहे धर्मेंद्र

अपने पोते करण देओल की रोका सेरिमनी की रस्मों में धर्मेंद्र नजर नहीं आए जिस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र ने करण देओल की शादी से दूरियां जानबूझकर बनाई है। धर्मेंद्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों को इंजॉय करने दीजिए अगर मैं वहां रहा तो वहां संकोच करेंगे और पाबंदी भी महसूस करेंगे। मैं नहीं चाहता कि वह इस खुशी के मौके पर कुछ भी मिस करें इसीलिए मैं सिर्फ 18 जून की शादी में ही शामिल रहूंगा।

यह भी पढ़ें : पढ़ाई में जीरो लेकिन यूट्यूब के हीरो कैरी मिनाटी, 24 साल की उम्र में बन चुके हैं करोड़पति

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

बॉलीवुड के सुपरमैन धर्मेंद्र 7 साल के हो चुके हैं और अधिकतर समय अपने फॉर्म हाउस पर ही बिताते हैं। धर्मेंद्र फार्म हाउस पर बिताए हुए समय के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अपने फैंस को खुश रखते हैं। हो सकता है कि इतनी अधिक उम्र होने के कारण धर्मेंद्र के साथ कोई व्यक्तिगत कारण रहा हो जिस वजह से वह अपने पोते की सभी रस्मों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि करण देओल अपने दादा धर्मेंद्र के काफी चहेते और करीब भी है। धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल को समय-समय पर मार्गदर्शन भी देते रहते हैं।

google news follow button

Leave a Comment