जब रेखा के प्यार में बाबू-शोना बने अमिताभ बच्चन, सेट पर ही कर बैठे शख्स की पिटाई, जाने पूरा मामला

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Amitabh Beat Man for rekha

Amitabh Rekha Love Story : बॉलीवुड में 70-80 के दशक की कुछ लव स्टोरियां आज भी चर्चाओं में रहती है कई प्रेम कहानियां और उनसे जुड़े किस्से आज भी लोगों के बीच याद किए जाते हैं। बॉलीवुड की एक ऐसी ही जोड़ी थी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा (Rekha) की। यह वह कहानी है जो कभी पूरी ही नहीं हो पाई और दबी जुबान से आज तक इस प्रेम कहानी का जिक्र ही होता है। पूरी दुनिया महानायक अमिताभ और खूबसूरत अदाकारा रेखा की प्रेम कहानी के बारे में जानती तो हैं लेकिन दोनों ने कभी इस रिश्ते को नहीं स्वीकारा।

New WAP

शूटिंग देखने को जमा हुई थी भीड़

यह भी पढ़ें : जाने कौन है फरजाना जो हमेशा साए की तरह रहती है अभिनेत्री रेखा के साथ, दोनों के बीच है सेक्शुअल संबंध?

अमिताभ और रेखा के सच्चे प्यार की चर्चाएं आज भी बॉलीवुड में होती है। इस प्रेम कहानी का एक मजेदार किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह किस्सा रेखा की बायोग्राफी फिल्म रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में से लिया गया है। बात उन दिनों की है जब अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के लिए सेट पर थे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही थी जिसे देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई थी। उस समय इतने बड़े सुपरस्टार इकट्ठा हो और भीड़ जमा ना हो ऐसा असंभव था।

यह भी पढ़ें : जब अपने से 13 साल छोटे अक्षय कुमार के प्यार में कुछ कर गुजरने वाली थी रेखा, इस हीरोइन ने लगाई थी फटकार

New WAP

शूटिंग के दौरान भीड़ में से एक शख्स ने रेखा को लेकर कुछ भद्दे कमेंट किए तब वहां मौजूद क्रू मेंबर ने उसे समझाया लेकिन वह शख्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अमिताभ बच्चन भी उस समय सेट पर मौजूद थे और दूर खड़े होकर उस शख्स की हरकतों को नोटिस कर रहे थे। दूसरी बार रेखा पर भद्दे कमेंट करने पर अमिताभ को गुस्सा आया और वह इस कदर नाराज हुए कि वह उस शख्स के साथ हाथापाई पर उतर आए। अमिताभ इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने उसकी खूब पिटाई की बस इस पिटाई के बाद ही अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे तेज हो गए। आज ही दोनों अपनी अपनी जिंदगी जी रहे हैं लेकिन इन दोनों के चर्चे आज भी याद किए जाते हैं।

google news follow button

Leave a Comment