Bollywood Star From Royal Family : रॉयल परिवार से आये है ये बॉलीवुड स्टार लेकिन सफलता के लिए घिसी चप्पलें, फिर पाई विशेष पहचान

Follow Us
Share on

Bollywood Star From Royal Family : बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान को एक बड़े शाही परिवार से माना जाता है। लेकिन बॉलीवुड में सैफ अली खान अकेले ऐसे नहीं हैं जो शाही परिवार से हैं। फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाले हर सितारे की संघर्ष की अपनी ही कहानी होती है। हम आपको ऐसे ही 5 सितारों से मिलवाते हैं जो शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वैसे तो इन सितारों ने कई सालों तक कड़ी मेहनत की है, लेकिन अपने दम पर अपनी पहचान भी बनाई है।

New WAP

भाग्यश्री (Bhagyashree Patwardhan)

भाग्यश्री 90 के दशक की खूबसूरत टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और महाराष्ट्र के शाही परिवार से भी थीं। भाग्यश्री की जोड़ी सलमान खान के साथ काफी पॉपुलर भी हुई थी। भाग्यश्री के नाम पर एक समय लाखों दिल धड़कते थे। महाराष्ट्र के सांगली शाही परिवार में जन्मी भाग्यश्री ने अपने करियर के चरम पर इंडस्ट्री छोड़ दी। भाग्यश्री के दादा चिंतामनराव ढुंढिराव पटवर्धन कभी सांगली के राजा थे। ब्रिटिश काल तक भाग्यश्री परिवार राजपरिवार की तरह रहता था। भाग्यश्री आज भी अपने परिवार के साथ अपनी पुश्तैनी हवेली में रहती हैं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की चकाचौंध से नहीं बच पाए राजघराने के ये कलाकार, कोई हुआ सफल तो कोई लौटा खाली हाथ

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था और उन्होंने अपने प्रयासों से एक खास मुकाम हासिल किया है। अदिति के परदादा अकबर हैदरी हैदराबाद रियासत के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 1869 से 1941 तक शासन किया। अदिति के चाचा असम के राज्यपाल भी रह चुके हैं। अदिति की मां विद्या राव का जन्म शाही परिवार में हुआ था और वह एक शास्त्रीय गायिका भी थीं। अब अदिति भी बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर रही हैं।

New WAP

सागरिका घाटके (Sagarika Ghatge)

सागरिका घाटके को शाहरुख़ खान की फिल्म चक दे में प्रीति के किरदार के लिए जाना जाता है जिसके चलते प्रीति एक स्टार बन गईं और उन्होंने भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली। सागरिका घाटके भी बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सागरिका घाटके भी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के शाही परिवार से हैं। सागरिका की दादी, सीता राजे घाटके, इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी थीं। सागरिका के पिता एक समय कगल के राजा थे।

यह भी पढ़ें : जानिये क्या करती है ज्योतिरादित्य सिन्धिया की बड़ी बहन चित्रांगदा, राजघराने में हुई शादी फिर भी करती है काम

इरफान खान (Irrfan Khan)

बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम अभिनेता हैं जिनकी अभिनय क्षमता का लोहा भारत से लेकर यूरोप बल्कि पूरे हॉलीवुड में माना जाता है। इरफान खान भी उन सितारों में से एक हैं। थिएटर से शुरू हुए अपने अभिनय के सफर को इरफान खान ने खास जगह दी है। राजस्थान के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले इरफान खान ने एक से बढ़कर एक हॉलीवुड फिल्मों में शानदार अभिनय से अपना लोहा मनवाया है। इरफान खान के पिता एक समय राजस्थान के बड़े जमींदार थे। इसके अलावा इरफान खान की मां भी रॉय टोंक हकीम के परिवार से थीं।


Share on