G-20 Summit में शामिल होंगी यह बुलेटप्रूफ लग्जरी गाड़ियां, मिसाइल अटैक का इनपर नहीं होगा प्रभाव, देखें स्पेशल फीचर्स

Follow Us
Share on

G-20 Summit जल्द ही शुरू होने वाला है और इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान दिल्ली में सभी चीजों को बंद रखा जाएगा। दिल्ली और गौतमबुध नगर में g20 समिट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में विदेशी गेस्ट भी आने वाले हैं। इन अतिथियों की सुरक्षा करना भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

New WAP

G-20 summit के लिए लाई जाएगी बुलेट प्रूफ लग्जरी गाड़ियां

राइट्स के रिपोर्ट के अनुसार जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए और उनके सुरक्षा के लिए 20 बुलेट प्रूफ Limousine गाड़ियों को लीज पर लिया गया है। यह गाड़ियां बुलेट प्रूफ होती है और इसमें 3 स्टार होटल की तरह तमाम लग्जरी सुविधाएं मिलती है।

Limousine गाड़ियों में मिलते हैं तमाम तरह के अच्छे फीचर्स

g20 समिट के लिए जिन गाड़ियों को मंगाया गया है उनमें तमाम तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। बात अगर इनके स्पेशल फीचर्स की करें तो इन गाड़ियों में आपको फिट सीट बेल्ट, ड्राइवर और पीछे बैठे सवारियों के लिए विभाजन दीवार के जैसे तमाम एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Limousine लग्जरी गाड़ियों पर मिसाइल अटैक कभी नहीं होता है प्रभाव

g20 समिट में जिन लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा उन गाड़ियों में Adaptive cruise control, Len keep assist & Blind support monitor के जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं। बुलेट प्रूफ लिमोजिन कर के अंदर बैठे लोगों पर अगर केमिकल या मिसाइल अटैक होता है या गोली मारी जाती है तो इसका कोई प्रभाव नहीं होता है।

New WAP

Also Read: अब ट्रेन के किराए में ले सकेंगे फ्लाइट का मजा TATA लेकर आया है तगड़ा ऑफर, जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ

इन गाड़ियों को चलाने के लिए बुलाए गए हैं स्पेशल ड्राइवर

बता दे कि इन कारों की बॉडी और सी से दोनों बुलेट प्रूफ होते हैं और सुरक्षा एजेंसी के तरफ से इसके लिए पेशेवर ड्राइवर बुलाया जाता है। इसके अंदर बैठे हाई क्लास लोगों के लिए जरूरत के हिसाब से जलपान और बाकी सभी पेड़ पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाते हैं।


Share on