Benefits of Platform Ticket : त्योहारी सीजन में नहीं मिल रही टिकट तो प्लेटफॉर्म टिकट पर भी अब कर सकते हैं यात्रा, बस करें यह छोटा सा काम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Benefits of Platform Ticket

Benefits of Platform Ticket : भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों करोड़ों लोग सफर करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है अचानक से हम कहीं घूमने का प्लान बना लेते हैं और उसे दौरान टिकट मिलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हमें अपना प्लान को कैंसिल करना पड़ता है या फिर महंगे टिकट के साथ ही सफर करना पड़ता है।

New WAP

जान ले Benefits of Platform Ticket नहीं होगी समस्या

क्या आप जानते हैं आप केवल प्लेटफार्म पर मिलने वाले टिकट यानी की प्लेटफार्म टिकट से भी यात्रा कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कैसे आप रेलवे के खास स्कीम का आसानी से लाभ उठा सकते हैं….

जानिए कैसे प्लेटफार्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा

रेलवे के नियम के अनुसार अगर आपके पास टिकट नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट काउंटर से लेकर सफर कर सकते हैं। इस दौरान टिकट चेकर के पास जाकर आप नया टिकट बनाने के लिए कह सकते हैं। लेकिन आपके पास पहले से प्लेटफार्म टिकट होना चाहिए ताकि बाद में परेशानी ना हो।

Also Read: जानिए देश के सबसे लंबे नाम वाले रेलवे स्टेशन के बारे में, नाम में आते है अंग्रेजी वर्णमाला से ज्यादा शब्द

New WAP

जाने क्या होता है प्लेटफार्म टिकट से फायदा

अगर आपके पास पहले से प्लेटफार्म टिकट है तो आपको इसका कई फायदा मिल सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास प्लेटफार्म टिकट है तो ओटीपी को आप प्लेटफार्म टिकट दिखाकर आगे के सफर के लिए टिकट बनवा सकते हैं। लेकिन उसे दौरान आपको टिकट का पूरा पैसा टीटी को देना होगा जहां से आप ट्रेन में बैठकर सफर शुरू किया है।

google news follow button