Paytm Tech Glitch : तकनीकी गड़बड़ का लाभ उठाकर Paytm को लगाया करोड़ों का चूना, तरकीब देख पैरों तले खिसक जाएंगी जमीन

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Paytm Tech Glitch

Paytm Tech Glitch : तकनीकी दिक्कत का लाभ उठाकर एक युवा ने ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन पेटीएम को पौने दो करोड़ रुपये का नुकसान कर दिया। मुखबिर के माध्यम से इस मामले की जानकारी होने पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 द्वारा पेटीएम को इन्फॉर्म किया। पेटीएम ने अपनी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया है।

New WAP

इसके बाद सेक्टर-31, फरीदाबाद थाने में केस दर्ज कराकर इसकी विस्तृत जांच का आग्रह किया है। पेटीएम की फादर कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के द्वारा बहाल प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाया है। मामले में रुकावट की बात कह कर फिलहाल पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करने वाले युवा की पहचान नहीं बताई गई है।

यह भी पढ़ें : सरकारी ऐप बेच रही अमेजन-फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान, एक दिन में आ रहे लाखों आर्डर ऐसे उठाएं फायदा

Paytm Tech Glitch का फायदा उठा लगाया चूना

पेटीएम अपने ऐप से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है। अमित कुमार ने कंप्लेन में जानकारी दी कि जब कोई शख्स बिल पेमेंट करता है तो पेटीएम से पैसे तुरंत ही क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर हो जाती है। वहीं, कस्टमर्स द्वारा भुगतान की राशि कुछ पल के लिए पेटीएम प्लेटफार्म पर ही रहती है। लगभग पांच मिनट बाद ही पेमेंट सक्सेसफुल का संदेश आता है।

New WAP

आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में पेमेंट करने पर तकनीकी दिक्कत आ रही थी। इसमें कस्टमर्स द्वारा पेमेंट करने पर पेटीएम से पैसे तुरंत ही क्रेडिट कार्ड ट्रांसफर होती थी, लेकिन ग्राहक के पैसे चार घंटे तक पेटीएम प्लेटफार्म पर ही रहती थी।

ऐसे लगाता था Paytm को चूना

तकनीकी दिक्कतों की वजह से 4 घंटे बाद पेमेंट सक्सेसफुल के जगह कैंसिल पेमेंट का ऑप्शन आता था। कैंसिल भुगतान करने पर ग्राहक के द्वारा पेमेंट की गई पैसे रिटर्न खाते में आती थी, जबकि उसके क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट पूर्व में ही हो जाता था। इस तरह इस युवा ने लगभग दो सौ मर्तबा कैंसिल भुगतान के ऑप्शन का इस्तेमाल कर 3 महीने के अंदर पेटीएम से लगभग 1.75 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। पेटीएम को इस बारे में जानकारी तब मिली, जब उन्हें क्राइम ब्रांच द्वारा इन्फॉर्म किया गया।

यह भी पढ़ें : शादियों में भी आया डिजिटल का दौर Paytm स्कैनर से कर रहे बराती पैसे न्योछावर, देखें मजेदार Video

सेक्टर-31 थाना अध्यक्ष वीरेंद्र खत्री ने बताया कि वन97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के ऑथराइज्ड प्रतिनिधि की कंप्लेन पर केस दर्ज हुआ है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 इस केस की छानबीन कर रही है। इस केस की जांच से संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि पेटीएम की तकनीकी दिक्कत का लाभ उठाकर चुना लगाए गए राशि बड़ी हो सकती है। युवा ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस बारे में बताया था। अन्य जिलों में भी इस बारे में जांच पड़ताल जारी है।

google news follow button