IND vs WI : विराट कोहली ने 500 वें मैच में शतक जड़ सचिन तेंदुलकर की बादशाहत छीनी, बनाए कई नए रिकॉर्ड

Follow Us
Share on

IND vs WI : टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कैरेबियाई टीम के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 121 रन की शानदार पारी खेली। किंग कोहली ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया जिसमे उन्होंने 11 चौके लगाए। उन्होंने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 76 सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। बताते चलें कि मास्टर ब्लास्टर के नाम 500 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद 75 सेंचुरी थे ऐसे में विराट कोहली ने यह मौका भुनाया और सचिन से आगे निकल गए।

New WAP

विराट ने जड़ा IND vs WI में 76 वां शतक

किंग कोहली ने अपने 500वें टेस्ट मैच में 76वां शतक लगाकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली के बल्ले से आज एक और शतक निकला और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर को 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही विदेशी धरती पर उनके शतक का सूखा भी 4 सैलून के बाद समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें : पति Virat Kohli के आउट होते ही फूटा पत्नी Anushka Sharma का गुस्सा! रिएक्शन हुआ वायरल

New WAP

यहां भी नंबर वन सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर शुरुआत के 499 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 569 इनिंग्स में 48.51 की शानदार औसत से 24,839 रन बनाए थे। इस दौरान तेंदुलकर का स्ट्राइक रेट 68.71 का था, सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 248 रन था। इस दौरान सचिन 75 सेंचुरी और 114 हाफसेंचुरी जड़ने में सफल रहे थे। तेंदुलकर ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच एकदिवसीय फॉर्मेट में खेला था और वह केवल 35 रन बनाकर चलते बने थे।

यह भी पढ़ें : Virat Kohli को छोड़ इस मिस्ट्री मैन के साथ बाइक पर घूमने निकली Anushka Sharma, वीडियो हो गया वायरल

IND vs WI मैच स्कोर

बात मैच की करें तो टॉस हार कर इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के हाफ सेंचुरी की बदौलत छः विकेट खोकर 373 रन बना दिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नॉट आउट रहे और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की पार्टनरशिप की। टीम इंडिया को छः नुकसान कैप्टन रोहित शर्मा (80), शुभमन गिल (10), यशस्वी जायसवाल (57), अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (121), रविंद्र जडेजा (61) के रूप में लगा है।


Share on