Yuvraj Singh Team Coach : युवराज सिंह को मिला IPL 2024 में टीम के हेड कोच बनने का ऑफर, क्रिकेटर ने ठुकराई 10 करोड़ की ऑफर

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Yuvraj Singh Team Coach

Yuvraj Singh Team Coach : टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह अपने दौर के स्टार क्रिकेटर रहे हैं। युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए काफी अहम योगदान दिए हैं। टी20 विश्व कप 2007 और एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, बाद में भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के चलते उन्होंने वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

New WAP

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मुख्य कोच का प्रस्ताव दिया

युवराज सिंह के चाहने वाले उन्हें आज भी खेलते हुए देखना चाहते हैं और ऐसा लग रहा है कि उनके फैंस की तमन्ना जल्द ही पूरी होने जा रही है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की मालकिन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन्हें पंजाब के मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव दिया था, मगर उन्होंने विदेशी लीग खेलने का कारण बता इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए सिक्सर किंग Yuvraj Singh, जाने क्या है पूरा मामला


टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को प्रीति जिंटा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी टीम का मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव रखा था। प्रीति जिंटा ने इसके लिए करोड़ों रुपए का ऑफर भी दिया मगर युवराज सिंह ने इसे ठुकरा दिया है।

New WAP

विदेशी टूर्नामेंट्स में मौके की तलाश में

बता दें कि युवराज सिंह फिलहाल क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इस कारण से वह विदेशी टूर्नामेंट्स में मौके की तलाश में हैं। प्रीति जिंटा से उन्होंने यही बात कहते हुए पंजाब किंग्स के मुख्य कोच के पद का प्रस्ताव ठुकराया है। ऐसे में आप प्रशंसा के लिए गुड न्यूज़ है कि वह युवराज सिंह को जल्द ही किसी विदेशी लीग में खेलते हुए देखेंगे।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड अभिनेत्रियां जिन्होंने थामा क्रिकेटर का हाथ, अभिनय को छोड़कर परिवार को दिया ज्यादा महत्त्व

बताते चलें कि लीजेंड्स टूर्नामेंट में वर्ल्ड के तमाम दिग्गज क्रिकेटर भाग लेते हैं। इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। युवराज सिंह भी इस लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं और आप विदेशी टूर्नामेंट में खेलने का प्लान बना रहे हैं।

google news follow button