Ishita Dutta और वत्सल के घर बेटे ने लिया जन्म नाना बने एक्टर अजय देवगन, तस्वीरें देख फैंस बरसा रहे अपना प्यार

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ishita Dutta Vatsal Sheth New Baby

Ishita Dutta Baby : एक्टर दंपति वत्सल सेठ और इशिता दत्ता बीते दिनों पेरेंट्स बने। इशिता ने 19 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है। अभिनेता वत्सल सेठ ने बेटे के जन्म की एक दिन बाद ही अपनी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस फोटोज को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि Us…, इन तस्वीरों पर यूजर्स के प्रतिक्रियाओं का बाढ़ आ गया है।

New WAP

वत्सल और इशिता को मिली शुभकामनाएं

इनके साथ ही उनके नजदीकी दोस्त और फैमिली वाले बच्चे की पहली झलक देखकर खूब उत्साहित हैं। जेनिफर विंगेट ने कमेंट किया कि, बधाई हो। शबीर आहलूवालिया ने दिल वाला इमोजी के साथ बधाई दी है। दृष्टि धामी ने भी कमेंट किया है। दंपति वत्सल और इशिता को शुभकामनाएं देने वालों में रिद्धिमा पंडित, शहीर शेख, तनवी ठक्कर, प्रिया बापट, बॉबी देओल सहित तमाम सेलेब्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ने खरीदा सपनों का आशियाना, मां बनने से पहले नए घर में किया गृह प्रवेश

बच्चों के साथ तस्वीर क्लिक करवाते हुए इशिता और वत्सल दोनों काफी सुंदर लग रहे हैं। इशिता के प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान वत्सल उनके संग रहे हैं और खूब केयर किया है। उस दौरान अक्सर दोनों साथ घूमते नजर आ रहे हैं। वत्सल ने इस चीज का खास ध्यान रखा कि इशिता को अकेलापन महसूस न हो।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

बता दे कि वत्सल और इशिता दोनों ही “रिश्तो का सौदागर बाजीगर” के सेट पर मिले थे। इस दौरान नजदीकियां बढ़ती गई और दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने 28 नवंबर 2017 को शादी रचा ली और मार्च 2023 में अपने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। आखिरकार दोनों का इंतजार समाप्त हो चुका है और उनकी गोद में बेटा खेल रहा है। तीनों को साथ में देख फैंस खूब एक्साइटेड हैं और अपना प्यार दे रहे हैं।

google news follow button