शादियों में भी आया डिजिटल का दौर Paytm स्कैनर से कर रहे बराती पैसे न्योछावर, देखें मजेदार Video

Follow Us
Share on

Paytm Video: जब से देश में डिजिटलाइजेशन हुआ है उसके बाद से ही लोगों ने अपनी जेबों में पैसे रखना बहुत कम कर दिया है। हालात यह है कि आज पान की गुमटी से लेकर बड़े रेस्टोरेंट्स तक हर जगह स्केनर और ऑनलाइन पैसे का ट्रांसफर करना लोग सही समझते हैं। यही कारण है कि आपको आज हर एक शॉप पर क्यूआर स्केनर तो मिल ही जाएगा और ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट को ही तवज्जो दे रहे हैं।

New WAP

barati viral video paytm 1

वैसे तो आज के समय में हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर रहा है लेकिन बहुत सी चीजें ऐसी है जो आज भी नगद पैसों के साथ ही देखी जाती है लेकिन हाल ही में कैसा वीडियो को वायरल हो रहा है जिसमें बारातियों ने पेटीएम स्कैनर की मदद से खूब पैसे न्योछावर किए हैं इस तरह का वीडियो यहां पहली बार इंटरनेट पर वायरल हुआ है। बता दें कि आपने सभी जगह क्यूआर कोड से पैसे लेते देखा होगा।

दूल्हे पर लुटाये डिजिटल पैसे

लेकिन पहली बार कोई डोली क्यूआर कोड से पैसे ले रहा है यहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बारातियों द्वारा अपने मोबाइल में इस चैनल चालू कर दूल्हे पर पैसे नहीं न्योछावर किए जाते हैं बाद में उसकी राशि ढोलक पर लगे क्यूआर कोड में ट्रांसफर कर दी जाती है।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sabita Yadav (@sabitayadav115)

बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है लोगों को बारातियों का यहां अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं इस पर यूजर द्वारा कमेंट खूब किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि पैसे के साथ ही आप ज्यादातर चीजें डिजिटल होती जा रही है आने वाले समय में शादियों में इस तरह के डिजिटल पेमेंट ही देखने को मिलने वाले हैं जिसकी शुरुआत हो चुकी है।


Share on