पति रोहित शर्मा के आउट होते ही फूट-फूट कर रोने लगी पत्नी रितिका, अश्विन की पत्नी ने गले लगाकर किया चुप, देखें वीडियो

Photo of author

By DeepMeena

Rithika sharma crying rohit out 3

भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वालेशानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अपनी कप्तानी के लिए भी पहचाने जाते हैं। लेकिन आईपीएल के 15 व सीजन में उनका सिक्का बिल्कुल भी नहीं चल पाया है। बता दें कि अब तक खेले गए 9 मुकाबले में उन्हें 1 ही जीत मिल पाई है। 30 अप्रैल को रोहित शर्मा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं।

New WAP

Rithika sharma crying rohit out 1

ऐसे में उनकी टीम मुंबई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ में हुआ हालांकि उनकी टीम यह मैच जीत गई और मुंबई इंडियंस के चाहने वालों के चेहरे पर कुछ मुस्कान देखने को मिली लेकिन इस दौरान का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ग्राउंड में बैठे हुए अपने पति को आउट होता देख इमोशनल हो गई उनके चेहरे पर उदासी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

https://twitter.com/krishnaa_ti/status/1520439390304370694

राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए बताने की सीजन वन का फॉर्म काफी बेकार चल रहा है इस वजह से काफी चिंता का विषय बना हुआ है व्यापम तक अपनी टीम को एक भी जीत नहीं दिलवा पाए थे लेकिन अपने जन्मदिन के मौके पर उनसे एक बड़ी पारी की सभी को उम्मीद थी जिसमें भी वे नाकाम रहे ऐसे में अपने पति का मैच देखने पहुंची।

Rithika sharma crying rohit out 2

रितिका उनकी इस तरह की परफॉर्मेंस को देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो जाती है उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए रोहित शर्मा केवल 2 रन पर ही आउट हो गए और इसी के साथ उनके चाहने वालों को उनके जन्मदिन के मौके पर मिलने वाला तोहफा भी अधूरा ही रह गया।

New WAP

google news follow button