KGF चैप्टर 2 फेमस यश की 3 साल की बेटी ने पिता को तुतलाते हुए कहा ‘सलाम रॉकी भाई, क्यूट वीडियो हुआ वायरल

Photo of author

By DeepMeena

Yash daughter cute video 3

केजीएफ चैप्टर 2 जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है इसके बाद से ही फिल्मों के दीवानों पर फिल्म का जुनून सवार हो चुका है हर तरफ रॉकी भाई के जलवे चल रहे हैं। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का बिजनेस की और बढ़ गई है। जिस दिन से सिनेमा घर में यश की केजीएफ चैप्टर टू लगी है। उसके बाद सही अभिनेता भी लोगों की जुबां पर बने हुए हैं।

New WAP

Yash daughter cute video 1

बता दें कि केजीएफ फिल्म से उन्होंने लोगों के बीच में बड़ी पहचान बना ली है आज हर कोई उनका काफी ज्यादा दीवाना है यही कारण है कि उनसे जुड़ी तस्वीरों वीडियो को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है हाल ही में उनकी 3 साल की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपनी तोतला की आवाज से अपने पिता को सलाम रॉकी भाई कैसी हुई नजर आ रही है।

जिसमें अभिनेता की 3 साल की नन्ही बच्ची का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है दौलत और शोहरत दोनों ही मामले में यश आज काफी रॉयल है। लेकिन इसके बाद भी वह नॉर्मल जिंदगी जीना पसंद करते हैं। अपना फ्री समय अपने परिवार को ही देते हैं हाल ही में उनका अपने परिवार वालों के साथ में वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी।

Yash daughter cute video 2

जिसमें वह अपनी बीवी को किस और अपने बच्चों के साथ एंजॉय करते हुए नजर आए थे। रॉकी भाई की लव स्टोरी भी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही है उन्होंने अपनी पत्नी राधिका पंडित को काफी लंबे समय तक वेट करते हुए साल 2016 में शादी रचाई इसके बाद उनके घर साल 2018 में किलकारी गूंजी और उन्होंने नन्ही बच्ची आर्या को जन्म दिया। आज पूरा परिवार काफी खुशहाल जिंदगी जीता है यश की पत्नी राधिका पंडित भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं है।

New WAP

google news follow button