LPG Cylinder Price : आम लोगों के लिए खुशियों की बरसात, गैस सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, ये रहा नया रेट्स

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price : महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। तेल कंपनियों ने 19 केजी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में पूरे देश में कटौती की है। सबसे ज्यादा दिल्ली में 100 रुपए कमाए गए हैं। बाकी महानगरों में 93 रुपए के आसपास कमी की गई है। अब दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए हो गए हैं जो 1780 रुपए में कल तक मिल रहा था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने नया रेट अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।

New WAP

बड़े शहरों में LPG Cylinder Price

देश के दूसरे महानगरों की बात करें तो कोलकाता के लोगों को कमर्शियल सिलेंडर के लिए 1895.50 रुपये की बजाय 1802.50 रुपये देना होगा। मुंबई में 1733.50 रुपये की जगह 19 किलो का गैस सिलेंडर अब 1640.50 रुपये में उपलब्ध होगा। चेन्नई में 1945 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 92.50 रुपये की कटौती के साथ 1852.50 रुपयेका हो गया है। बता दें कि मुंबई और कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रूपए कम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : अगस्त से पूरी तरह से बदल चुके है यह 5 नियम, होम लोन, सेविंग और कैशबैक ऑफर पर पड़ेगा सबसे अधिक असर

पटना में अब 2,055 रुपये की जगह 1962 रुपये में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। चंडीगढ़ में इसका रेट 1792 रुपये से घटकर 1699.50 रुपये आ गया है। हालांकि, यूपी की राजधानी लखनऊ में इसके रेट में कोई चेंज नहीं किया गया है।

New WAP

घरेलू गैस की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि घरेलू गैस यानी कि 14.2 केजी वाले सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका रेट 1 मार्च 2023 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 मार्च को इसके रेट में लगभग 50 रूपए बढ़ाया गए थे। उसी समय से दिल्ली में 14.2 केजी वाला सिलेंडर 1103 रुपए में बिक रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रूपए है‌। मार्च से पूर्व बीते वर्ष जुलाई में इसके रेट में 50 रूपए की वृद्धि की गई थी।

google news follow button