Whatsapp Tricks : अब अपने स्मार्टफोन में चलाएं एक साथ 6-6 WhatsApp नहीं होगा डिसएबल, इस तरह कर सकते है सेटअप…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

6 Whatsapp Tricks for for smartphone

Whatsapp Tricks : व्हाट्सएप कई ऐसी फैसिलिटी देता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है। मल्टीपल अकाउंट की फैसिलिटी यूजर्स को मिलती है। फिलहाल मल्टीपल अकाउंट 4 तक ही लिमिट है। लेकिन एक ऐसा उपाय है जिसके माध्यम से आप तो 2 या 3 नहीं बल्कि 6 व्हाट्सएप अकाउंट्स अपने मोबाइल पर चला सकते हैं। आपके पास इसके लिए एंड्रॉयड डिवाइस होना जरूरी है। साथ ही 6 डिजिट होने चाहिए जिनमें मैसेज और कॉल आते हों। आइए जानते हैं एक डिवाइस में 6 व्हाट्सएप अकाउंट को कैसे चलाएं।

New WAP

इस तरह कर सकते है सेटअप

आपको इसके लिए दो व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, जिसमें एक रेगुलर एप्लीकेशन और दूसरा बिजनेस ऐप होगा। इन दोनों एप्लीकेशन में दो अलग नंबर डालकर सेटअप कर लें। अपने मोबाइल में वर्क प्रोफाइल सेट अप करें। प्ले स्टोर से फिर से दोनों एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। यहां दो नंबर का यूज कर दो व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन करें। अब यहां से डुएल एप फीचर का यूज करना होगा, जो तकरीबन हर कंपनी देती है।

यह भी पढ़ें : घर में रखे पुराने डब्बे जैसे टीवी को बनाए स्मार्ट टीवी, मिलेगा सिनेमाघर जैसा अनुभव, बस लगा ले यह डिवाइस…

बता दें कि आपको बिजनेस ऐप और रेग्यूलर ऐप दोनों का ड्यूल ऐप सेटअप करना पडेगा। दो अलग नंबर से दोनों अकाउंट को सेटअप करें। बस इसके बाद से 6 वॉट्सऐप अकाउंट एक ही साथ एक ही मोबाइल में यूज कर सकेंगे। बताते चलें कि Realme और Oppo यूजर्स सेटिंग्स में जाकर App Cloner सर्च कर WhatsApp सेलेक्ट करें। हर मोबाइल यूजर्स लगभग इसी तरह सेटिंग ऑप्शन में जाकर एप क्लोनर सर्च कर एप्लीकेशन को सेलेक्ट करें।

New WAP

google news follow button