New Rules From 1 August : अगस्त से पूरी तरह से बदल चुके है यह 5 नियम, होम लोन, सेविंग और कैशबैक ऑफर पर पड़ेगा सबसे अधिक असर

Follow Us
Share on

New Rules From 1 August : भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल और जून के लिए रेपो रेट में कोई चेंजिंग नहीं किया है। अब देखना है कि रिजर्व बैंक इस दफा रेपो रेट में कोई चेंज करता है या फिर नहीं। जुलाई में रेट्स तो बढ़ाए थे, तो आरबीआई क्या ऐसा कर सकता है? यदि रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाता है तो इसका डायरेक्ट प्रभाव आपके कार लोन और होम लोन की EMI पर पड़ेगा। ऐसे कई बदलाव अगस्त में हो सकते हैं जिनका प्रभाव आपकी जेब पर होने वाला है।

New WAP

बता दें कि फेडरल रिजर्व ने 26 जुलाई को रेट्स में वृद्धि किया था। ये अभी तक 2001 के बाद सार्वाधिक है। बढ़ती महंगाई के मद्देनजर फेडरल रिजर्व आगे रेट्स में वृद्धि कर सकता है। इकॉनोमिस्ट का कहना है कि रिजर्व बैंक फेडरल रिजर्व को फॉलो कर सकता है। रिजर्व बैंक की तीसरी मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग 10 अगस्त को होगी। दो दफा से रेपो रेट में वृद्धि नहीं होने से लोन लेने वालों को निजात मिली है। यदि आरबीआई रेपो रेट में वृद्धि करता है तो लोन भी महंगा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : सरकार का मेटरनिटी लीव को लेकर बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री तमांग के ऐलान से कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

एफडी पर अधिक ब्याज पाने का है अंतिम मौका

मई 2022 से रेपो रेट में निरंतर वृद्धि से एफडी पर बैंकों ने इंटरेस्ट बढ़ाया है। कई बैंक ने अपनी विशेष एफडी योजनाएं चलाई है। आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव की योजना 15 अगस्त को समाप्त होगी। इस पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत का इंटरेस्ट दे रहा है। एसबीआई अमृत कलश स्कीम 15 अगस्त को समाप्त होगी। इस पर 7.1 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट मिल रहा है।

New WAP

अगस्त तक अपनी रिटर्न को जरूर करें सत्यापन

अगस्त तक अपनी आईटीआर को जरूर ई-वैरिफाई करें। आप इसे डीमैट अकाउंट, आधार, बैंक अकाउंट के माध्यम से वैलिडेट कर सकते हैं। आपको 30 दिनों के अंदर अपनी रिटर्न फाइल वैरिफाई करनी होती है।

विलंब से रिटर्न फाइल पर देना होगी जुर्माना

यदि 31 जुलाई के बाद अपना आईटीआर को फाइल करते हैं तो आयकर विभाग की धारा 234F के तहत 5 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं जिनकी प्रतिवर्ष आमदनी 5 लाख रुपये या उससे भी कम है। Get App जुर्माने के रूप में 1 हजार रुपये का पेनाल्टी देना होगा।

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रियों के लिए गुड न्यूज, पहाड़ों में 365 दिन नहीं लगेगा जाम, बना 610 किलोमीटर लंबा सड़क

कम होंगे कैशबैक ऑफर

बताते चलें कि फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला लाभ कम हो जाएंगे। 12 अगस्त से मिलने वाले कैशबैक के लाभ कम होंगे।


Share on