Pure ePluto 7G Max ने लांच किया अब तक का सबसे शानदार Electric Scooter, 200KM रेंज सहित मिल रहे हैं तगड़े फीचर्स

Follow Us
Share on

Pure ePluto 7G Max : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर PURE EV के द्वारा अब तक का सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर।

New WAP

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 114999 है और यह रेट्रो थीम वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है।Pure EV कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 201 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है।

Pure ePluto 7G Max के फीचर्स

ePluto 7G Max की डिलीवरी आने वाले त्योहारी सीजन में शुरू कर दी जाएगी। इसमें आपको हल स्टार्ट एसिस्ट, कास्टिंग रेगेन, रिवर्स मोड और बैटरी अधिक चलने वाले स्टार्ट AI दिया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्हाइट रेड ग्रे और मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

इसमें आपको 3.5kWh लिथियम आयन बैटरी और 3.21bhp की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि इसका AIS 156 सर्टिफाइड बैट्री पैक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पावर वाले स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ रहेगा।

New WAP

Pure ePluto 7G Max की डिज़ाइन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रेट्रो डिजाइन के साथ ही LED लाइट्स फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। इसमें आपको रिवर्स मोड एसिस्ट और पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स की सुविधा भी मिलेगी। ऑटो पोस्ट फंक्शन के साथी यह 5 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से आगे बढ़ेगा। इसका यह मतलब होगा कि यूजर को इसको मैनुअल तरीके से आगे की तरफ नहीं धकेलना होगा।

यह भी पढ़ें : कई एडवांस फीचर्स और 400cc से भी बड़े इंजन के साथ अक्टूबर में धमाल मचाने आ रही यह बाइक्स

आज के समय में देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है। कार्बन एमिशन को कम करने और फ्यूल को इंपोर्ट को घटाने के लिए सरकार के द्वारा आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को बढ़ावा देने का उपाय किया जा रहा है। कई राज्य की सरकार है इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने पर सब्सिडी भी देती है।


Share on