Oneplus Pad Go Launched : कम कीमत में लॉन्च हुआ Oneplus सबसे शानदार टैबलेट, 8000mAh की बेटरी देगी लंबा बैकअप

Follow Us
Share on

Oneplus Pad Go Launched : वनप्लस ने अपने नए टैबलेट को मार्केट में उतार दिया है। वनप्लस पैड कंपनी का यह दूसरा सबसे शानदार टैबलेट है। कंपनी ने अपना पहला टैबलेट फरवरी 2023 में लॉन्च किया था जिसका नाम था Oneplus Pad।

New WAP

कंपनी ने भारत में इसको 20000 से कम रुपए में ही उपलब्ध करा दिया है। Oneplus Pad Go में आपको 11.35 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर 8GB तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज फीचर्स दिया जाएगा।

Oneplus Pad Go Launched की कीमत

वह दूसरी तरफ LTE मॉडल को 21999 में लॉन्च किया गया है। यह एक जबरदस्त टैबलेट है जिसमें आपको कम दाम में कई तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे और साथ ही इसका रैम भी दमदार है। तो आईए जानते हैं इसके डीटेल्स…….

Oneplus Pad Go के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 है। 8GB राम मॉडल 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 21999 रुपए है। वहीं दूसरी तरफ 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 23999 है।

New WAP

कब कर सकेंगे आर्डर

Oneplus Pad Go कैपरी ऑर्डर को 12 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा जबकि 20 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू होगी। टैबलेट को आप वनप्लस इंडिया की वेबसाइट, वनप्लस स्टोर,फ्लिपकार्ट,अमेजॉन,रिलायंस क्रोम और बड़े ऑफलाइन आउटलेट पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।

वही आप अगर इस टैबलेट को खरीदने हैं तो कंपनी आपको ₹2000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट देगी। इसके अलावा ग्राहकों को 1399 वाला ऑफर किया जाएगा। यह टैबलेट ट्विन मिनट कलर ऑप्शन में आपको देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आधे से भी कम कीमत में घर ले जाएं शानदार Smart TV, सेल में 75% तक सस्ते मिल रहे हैं 65″ के टीवी

Oneplus Pad Go Specification

इस टैबलेट में आपको 11.35 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो की 2.4K रेजोल्यूशन ऑफर करेगी। डिस्पले पैनल की बात करें तो यह TUV Rheinland सर्टिफाइड है जो कि आपको 400 निट्स ब्राइटनेस भी देगा। वनप्लस के इस टैबलेट में आपको एंड्रॉयड 13 पर आधारित OXYGENOS 13.2 स्क्रीन भी दी जाएगी।फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जाएगा और साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।


Share on