Hairy Tongue : ओह तेरी! एक गलती और आदमी के जीभ हो गई हरी उग आए बाल, जिसे देख डॉक्टर रह गए हैरान

Follow Us
Share on

Hairy Tongue : एक आदमी के बॉडी पर जगह-जगह बाल होना सामान्य बात है, मगर क्या आपने कभी ऐसा भी सुना है कि किसी व्यक्ति की जेब पर बाल हो। मगर अमेरिका के ओहियो इलाके से ऐसा मामला आया है जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है। यहां एक आदमी की जीभ हरी हो गई है बल्कि उस पार छोटे-छोटे बाल उग गए हैं। जब यह व्यक्ति चिकित्सक के यहां अपनी परेशानी को बताया, तब वह आश्चर्यचकित रह गए।

New WAP

आखिर आपके मन मे सवाल आ रहा होगा आखिर ऐसा कैसे संभव है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब बीमारी एंटीबायोटिक्स, सिगरेट और तंबाकू के अत्यधिक सेवन का दुष्प्रभाव है।

यह भी पढ़ें : टमाटर की कीमतों ने जगाया इस किसान का सोया भाग्य, 100 महिलाओं को दिया रोजगार कमाए 1.5 करोड़ रुपए

एंटिबायोटिक या स्मोकिंग से Hairy Tongue

Hairy Tongue Ohio Man

New WAP

64 साल की शख्स की जीभ अचानक ही हरी होने लगी। इसके बाद उसने उपचार करवाया। रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले व्यक्ति ने मुंह में इन्फेक्शन के लिए एंटीबायोटिक का सेवन किया था। यह व्यक्ति चेन स्मोकर भी था। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि ऐसा सिर्फ एंटिबायोटिक या स्मोकिंग दोनों के कारण हुआ है।

अनुसंधान में यह मालूम चला है कि स्मोकिंग से ओरल स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। वहीं, जो व्यक्ति एंटीबायोटिक्स का ज्यादा उपयोग करता है, उसी कारण से मुंह का माइक्रोबायोम इफेक्ट हो सकता है। इस वजह से जीभ पर बैक्टीरिया इकट्ठा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : रोमांस का नया अड्डा बना दिल्ली मेट्रो, कपल को अब OYO की भी नहीं है जरुरत विडियो वायरल

डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि शख्स की जीभ पर असामान्य ढंग से स्किन टिशूज की कोटिंग हुई थी। ऐसा एंटीबायोटिक के प्रभाव के वजह से हुआ होगा। इस वजह से जीभ पर छोटे-छोटे टिशूज बाल की तरह उग गए। डॉक्टरों के अनुसार, पैपिला पर डेड स्किन के इकट्ठा होने के चलते जीभ पर बाल आ आते हैं।


Share on