Dogs Chasing Bike : रात में बाइक देखते ही पीछे भागते हैं कुत्ते, ये तरीका अपनाएं तो कभी नहीं भौकेंगे कुत्ते

Follow Us
Share on

Dogs Chasing Bike : ट्रेन भारत का सार्वजनिक परिवहन का मेरुदंड है। ऐसे ही दो पहिया गाड़ी लोगों के पर्सनल ट्रैवलिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। देश की ज्यादातर आबादी पर्सनल ट्रांसपोर्ट के लिए दोपहिया गाड़ियों का इस्तेमाल करती है। यदि आप स्कूटर या मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं, तो कभी ना कभी यह जरूर एक्सपीरियंस किया हुआ कि रात्रि में कुत्ते गाड़ियों पर भोंकते हैं।

New WAP

रात्रि में काफी सारे कुत्ते जब गाड़ी को अपने पास से गुजरते हुए देखते हैं तभी वह भोकना शुरू कर देते हैं। चार चक्का वालों को तो इससे अधिक दिक्कत नहीं होती होगी, मगर दोपहिया गाड़ी वालों को इससे काफी डर लगता है। यदि आप भी ऐसी परिस्थिति का सामना किया है और इस बात को अधिक बेहतर ढंग से समझेंगे और चाहेंगे कि आगामी दिनों में आपके साथ इस तरह की घटना ना हो।

यह भी पढ़ें : देश में सिर्फ 100 लोगों के नसीब में होगी यह इलेक्ट्रिक कार, धूप से चलेगी और देगी 563km की रेंज

गाड़ियों पर कुत्ते क्यों भोंकते हैं?

इस समस्या से पार पाने के लिए आप एक उपाय अपना सकते हैं। मगर हम उपाय बताएं इससे पहले आपको जानना जरूरी है कि आखिर रात्रि में गाड़ियों पर कुत्ते क्यों भोंकते हैं? गाड़ी को अपने नजदीक तेज रफ्तार से आते देख कुत्ते डर जाते हैं, लिहाजा वह भोकना स्टार्ट कर देते हैं और काटने के लिए भी दौड़ने लगते हैं।

New WAP

यदि आप चाहते हैं कि रात्रि में आपके गाड़ी पर कुत्ते नहीं भौंके तो उनके नजदीक से सावधानी के साथ कम रफ्तार पर गुजरें। धीरे रफ्तार पर चलेंगे तो काफी हद तक आशंका है कि कुत्ते नहीं दौड़ेंगे और ना ही भोंकेंगे। यदि गाड़ी के धीरे होने पर कुत्ते भोंकते हैं, तो घबराना नहीं है बल्कि थोड़ा सा डराने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें : कंपनी ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान अब बिना खरीदे ही बने इस SUV के मालिक, सर्विस-मेंटेनेंस कम्पनी करेंगी मुफ्त

फिर धीरे-धीरे मोटरसाइकिल आगे बढ़ाएं और वहां से निकलें। इसके बाद कुत्ता खुद-ब-खुद बैक आउट हो जाएगा और भोकना बंद कर देगा। जरूरी नहीं है कि यह उपाय हर बार काम आएं, इसलिए सचेत रहना जरूरी है।


Share on