Jeep Buyback Program : कंपनी ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान अब बिना खरीदे ही बने इस SUV के मालिक, सर्विस-मेंटेनेंस कम्पनी करेंगी मुफ्त

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Jeep Buyback Program

Jeep Buyback Program : जीप इंडिया ने इंडिया में अपने ग्राहकों के लिए एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम पेश कर दिया है। कार निर्माता कंपनी ने यह प्रोग्राम मेरिडियन एसयूवी और जीप कम्पास के लिए पेश किया है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक कंपनी को बगैर कार खरीदे कार के मालिक बन जाएंगे। बायबैक कार्यक्रम के तहत कार खरीदने के लिए कस्टमर्स को हर माह 40 हजार रुपये का पेमेंट करना होगा, जो अधिकतम 4 साल की अवधि के लिए होगा।

New WAP

इस प्रोग्राम के तहत हर वर्ष 20,000 किमी की दूरी लिमिट दी गई है। यानी इसके तहत ग्राहक खरीदी कार को एक वर्ष में 20,000 किमी तक ड्राइव कर सकते हैं। कंपनी के बायबैक प्रोग्राम के और क्या लाभ हैं, आइये बताते हैं।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देती है यह भारत की देसी फॉर्च्यूनर, कीमत में है आधी और पिकअप में बेहतर

रिपेयरिंग और सर्विस का नो टेंशन

कंपनी ने जानकारी दी है कि यह प्रोग्राम ग्राहक अनुभव को बढ़ाने के लिए है। इसके तहत बेची गई कार की सर्विसिंग का जिम्मा कंपनी का होगा। कस्टमर द्वारा दिए जाने वाले राशि में पहले साल के लिए एनुअल मेंटेनेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस का खर्च कवर होगा। कंपनी ने इस प्रोग्राम के लिए ALD ऑटोमोटिव से समझौता किया है।

New WAP

ऐसे मिलेगा बायबैक का लाभ

कंपनी का कहना है कि चार वर्ष पूरा होने पर कस्टमर्स एसयूवी को कंपनी को रिटर्न कर सकते हैं। ऐसा होने पर कंपनी कस्टमर्स को एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस का 55 प्रतिशत भुगतान कर उससे कार रिटर्न खरीद लेगी। इस के तहत आप 27 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर पर कार को EMI पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : किआ सेल्टोस vs हुंडई क्रेटा, जानिए कौन हैं पॉवर, कीमत और फीचर्स में पैसा वसूल SUV

इन शहरों में लॉन्च हुआ प्रोग्राम

फिलहाल, जीप इंडिया ने भारत के कुछ शहरों में इस प्रोग्राम को पेश किया है। इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्ची, पुणे और चेन्नई जैसे शहर शामिल हैं। कंपनी मांग के हिसाब से प्रोगाम का विस्तार बाकी शहरों में कर सकती है।

google news follow button

Leave a Comment