Women Empowerment : महिला सशक्तिकरण का शानदार नमूना, ब्रिजस्टोन ने 200 महिलाओं को दी मैकेनिक एवं ड्राइवर की ट्रेनिंग

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Women Empowerment

Women Empowerment : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने यांत्रिक प्रोग्राम के तहत, इंदौर में सम्मान सोसाइटी के साथ मिलकर 200 से अधिक महिलाओं को मैकेनिक और प्रोफेशनल ड्राइवर बनने की प्रशिक्षण दी गई है। इसके तहत 60 महिलाओं को दो चक्का गाड़ी मकैनिक और 149 महिलाओं को ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग दिया गया है। जिसमें 10 महिला मैकेनिक जून से ही “मैकेनिक ऑन व्हील्स” में शामिल हो गई हैं। जो आदमियों के घरों में दोपहिया गाड़ियों की सर्विसिंग के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर रोड किनारे इमरजेंसी मरम्मत की फैसिलिटी प्रदान करती हैं। इंदौर सिटी के अंदर तमाम लोग इन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

New WAP

मैकेनिक ऑन व्हील्स प्रोग्राम

पहले बैच में जिन महिलाओं को ट्रेनिंग मिला वह अब मास्टर ट्रेनर हो गई है, और वह दूसरी महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है। ट्रेनिंग आने वाले अधिकतर महिलाओं को टू व्हीलर गाड़ियों के शोरूम और सर्विस सेंटर में काम मिल चुका है। कुछ महिलाओं ने अपना खुद का गैरेज शुरू किया है। इसी कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए मैकेनिक ऑन व्हील्स इस प्रोग्राम के तहत नया पेशकश है।

यह भी पढ़ें : ‘मैं जल्द ही पति अजय देवगन पर मुकदमा करूंगी’, जानिए एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने ऐसा क्यों कहा?

ब्रिजस्टोन ने बताया कि कि कंपनी की ग्लोबल सीएसआर प्रतिबद्धता में आवाजाही, लोगों एवं पर्यावरण के इलाकों पर खास ध्यान दिया जाता है। इसी प्रतिबद्धता के अनुसार ब्रिजस्टोन इंडिया अपनी विशेष रूप से बनाए गए कार्यक्रमों के माध्यमों विभिन्न समुदायों तक पहुंचता है।

New WAP

बता दें कि साढ़े तीन माह तक होने वाले ड्राइवरों के ट्रेनिंग में ड्राइविंग स्किल, गाड़ी की हिफाजत के लिए मेंटेनेंस और इमरजेंसी मरम्मत शामिल है। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को मानचित्र पढ़ने, अंग्रेजी बोलने, आत्मरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा जैसे व्यावहारिक स्किल सिखाए जाते हैं। उन्हें महिलाओं से जुड़े हुए कानून, बीमा अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताया जाता है।

यह भी पढ़ें : लहंगा पहनकर इस देशी महिला ने सड़क पर दौड़ाई बुलेट, मुस्कुराते हुए वीडियो हो गया वायरल

ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक स्टेफानो सांचिनी ने कहा है कि ब्रिजस्टोन को मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के अलावा समानता, विविधता और सबों के समावेश को आगे बढ़ाने वाली कंपनी के रूप में स्वयं पर गर्व है। महिला सशक्तिकरण की पहलों में हमने अपने नजरिया और स्वयं के मूल्यों को बेहतर तरह से शामिल किया है। महिलाओं को मैकेनिक और ड्राइवर के रूप में ट्रेंड करना इसका एक शानदार उदाहरण है।

google news follow button

Leave a Comment