Fisker Ocean SUV : देश में सिर्फ 100 लोगों के नसीब में होगी यह इलेक्ट्रिक कार, धूप से चलेगी और देगी 563km की रेंज

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Fisker Ocean SUV in India

Fisker Ocean SUV : पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का तेजी से चलन बढ़ रहा है। कंपनियां एक से एक खूबियां और दमदार रेंज के साथ अपनी गाड़ी मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। विदेशी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक अपने कई वेरिएंट्स ऑफर कर रही है। जहां एक और मिड रेंज में टाटा टियागो ईवी, नेक्सॉन ईवी, ह्युंडई कोना और एमजी जेड एस ईवी जैसी कारों की डिमांड हैं। वहीं दूसरी ओर मर्सिडीज और बीएमडब्‍ल्यू जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां अपनी प्रीमियम ईवी मार्केट में ऑफर कर रही हैं।

New WAP

इलेक्ट्रिक कार का सीमित संस्करण

अब इसी बीच एक और विदेशी कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की कवायद में है। परन्तु इस कार के पेश के साथ मामला फंसा है। कंपनी ने ऐलान किया है कि देश में अपनी सिर्फ 100 गाड़ियां बेचेगी। ये इलेक्ट्रिक कार का सीमित संस्करण होगा। कंपनी ऐसा क्यों कर रही है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : कंपनी ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान अब बिना खरीदे ही बने इस SUV के मालिक, सर्विस-मेंटेनेंस कम्पनी करेंगी मुफ्त

इस स्पेशल कार निर्माता कंपनी का नाम फिस्कर है। कंपनी ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो 2021 के वक्त अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था। अब फिस्कर इसी एसयूवी को भारत में साल के आखिर तक पेश करेगी। Ocean electric SUV का खास एडिशन एक्सट्रीम साइंस इंडिया में दस्तक देगा। मगर कंपनी भारत के लिए इसकी सिर्फ 100 यूनिट्स की बिक्री करेगी।

New WAP

सोलर पैनल से मिलेगी एनर्जी

कार में सोलर पैनल रहेगा जिससे कार की बैटरी काफी हद तक चार्ज होगी। कार की छत पर सोलर पैनल को इंस्टॉल किया जाएगा। इसके अलावा कार के तीन वेरिएंट मार्केट में लांच किए जाएंगे। जिसमें इसका बेस वेरिएंट स्पोर्ट ट्रिम होगा जो कि 275 बीएचपी की पावर पैदा करेगा, इस वेरिएंट की रेंज लगभग 400 किमी की होगी।

यह भी पढ़ें : किआ सेल्टोस vs हुंडई क्रेटा, जानिए कौन हैं पॉवर, कीमत और फीचर्स में पैसा वसूल SUV

कितनी चलेगी सोलर एनर्जी

कार ने सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं बताया है मगर इतना अवश्य कहा है कि अगर सोनल पैनल से चार्ज होने के बाद रेंज को देखा जाए तो यह सालाना लगभग 2414 किमी तक होगी। यानि कि कार का सोलर पैनल कितने किमी तक चलने के योग्य चार्ज कर सकेंगे।

google news follow button