Whatsapp New Feature : वॉट्सऐप पर चैट करने के लिए नंबर सेव करने की झंझट हुई ख़त्म, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Whatsapp New Feature

Whatsapp New Feature : वॉट्सऐप के द्वारा एक नया फीचर लांच किया है, जिससे ट्विटर इस्तेमालकर्ताओं की बड़ी चिंता दूर हो गई है। दरअसल, अब वॉट्सऐप पर आपको किसी से चैटिंग करने के लिए उसका मोबाइल नंबर सेव करना पड़ता है, मगर अब इस परेशानी से मुक्ति मिलने जा रही है। क्योंकि अब लोग बगैर मोबाइन नंबर सेव किए ही वॉट्सऐप कॉलिंग और चैटिंग कर सकेंगे। इस फीचर को iOS एवं एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपल्बध कराया गया है।

New WAP

क्या करना होगा करें

  • सबसे पहले जिस फोन नंबर से चैट करना हो, उसे कॉपी करें।
  • फिर वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब न्यू चैट ऑप्शन पर टैप करें।
  • फिर सबसे ऊपर एक सर्च बॉक्स नजर आएगा, जिस पर कॉपी मोाबइल नंबर को दर्ज करना होगा या फिर आप डायरेक्ट कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।
  • फिर लुकिंग आउटसाइड योर कॉन्टैक्ट पर दर्ज करें।
  • अगर वो फोन नंबर वॉट्सऐप पर एवलेबल हैं, उससे जुड़ा नाम और चैट विकल्प दिखेगा।
  • अब चैट ऑप्शन को क्लिक कर एक नई चैट विंडो ओपन कर अनजान शख्स से वॉट्सऐप पर टैप कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : फर्जी कॉल वालों पर सरकार करने जा रही है शिकंजा, अब खरीद सकेंगे सिर्फ इतनी ही सिम, ये है नियम

फोन नंबर से होगा लॉगिन

अब तक लैपटॉप या डेक्सटॉप पर व्हाट्सएप लॉगिन करने के लिए लोगों को क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ता था। कई दफा क्यूआर कोड स्कैन करने में दिक्कत होती थी। ऐसे में उन लैपटॉप पर जरूरी काम नहीं कर सकते थे। मगर आप मोबाइल नंबर से ही व्हाट्सएप को डेक्सटॉप पर लॉग इन कर सकेंगे। ऐसे में यदि आपके मोबाइल नंबर पर डेटा नहीं चलेगा, तो उस समय भी वॉट्सऐप को लैपटॉप और डेस्कटॉप पर लॉगिन कर सकेंगे।

google news follow button

New WAP