Fake Calls : फर्जी कॉल वालों पर सरकार करने जा रही है शिकंजा, अब खरीद सकेंगे सिर्फ इतनी ही सिम, ये है नियम

Follow Us
Share on

Fake Calls : जबसे स्मार्टफोन और इंटरनेट का प्रभाव बढ़ने लगा है तब से ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो गया जिस दिन ऑनलाइन फर्जीवाड़ा का मामला सुनने को नहीं मिले। ऑनलाइन फर्जीवाड़ा में सिम कार्ड की अहम भूमिका होती है लिहाजा सरकार ने सिम कार्ड को लेकर एक नया योजना बना लिया है। बहुत जल्द सरकार सिम कार्ड खरीदने को लेकर नया नियम लागू कर सकती है। यानी अब मन मुताबिक सिम कार्ड नहीं खरीद पाएंगे।

New WAP

Fake Calls पर लगेगी लगाम

बता दें कि फिलहाल एक व्यक्ति अपने पहचान पत्र पर 9 सिम कार्ड खरीद सकता है। मगर कुछ दिनों में नियम में बदलाव हो सकता है। सरकार एक आईडी प्रूफ पर मिलने वाली सिम की संख्या को कम कर सकती है। जानकारी के अनुसार सरकार इसे घटाकर 4 करने जा रही है।

यह भी पढ़ें : गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो नहीं हो परेशान, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड, ये है प्रोसेस

सरकार ने लगाई मुहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम मंत्रालय के द्वारा केवल 4 सिम कार्ड वाली गाइडलाइन को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में जल्द ही सरकार नए सिम कार्ड नियमावली को लागू कर सकती है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए ग्राहक सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटली करने का नियम भी लागू हो सकता है।

New WAP

ऐसे करें मालूम

मालूम हो कि सरकार के द्वारा कुछ महीने पहले ही संचार साथी पोर्टल को लांच किया गया है। आप अपने खोया चोरी हुए मोबाइल की शिकायत इस पोर्टल पर कर सकते हैं। इस पोर्टल पर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी आईडी प्रूफ पर कितने सिम कार्ड सक्रिय हैं। अगर कोई ऐसी गड़बड़ी सामने आती है तो आप इसे रिपोर्ट कार्ड ब्लॉक करवा ले।


Share on