VI New Plans Launched : वोडाफोन ने लॉन्च किए 4 धांसू प्लान्स, अब 365 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट और काफी कुछ

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

VI New Plans Launched

VI New Plans Launched : अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए आईडिया वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए लगातार नए नए प्लान ला रहा है। टेलीकॉम फील्ड में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी ने 4 नए शानदार प्लान लॉन्च किए। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे साल के रिचार्ज से मुक्ति मिल जाती है। यानी हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है। आइए विस्तार में जानते हैं।

New WAP

Vi का 2999 रुपए वाला प्लान

जिन ग्राहकों को कॉलिंग से अधिक इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है उनके लिए यह शानदार प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों के लिए 850जीबी इंटरनेट मिलता है। रोजाना 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को टीवी क्लासिक और भी आई म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन में मिलता है। रात के 12 बज से सुबह के 6 बजे तक मुफ्त में अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Vi लाया वेलकम ऑफर 24 महीनों तक हर रिचार्ज पर मिलेगी 100 रुपये की छूट, ऐसे उठाए ऑफर का लाभ

Vi का 2899 रुपए का प्लान

वीआई ने एक एनुअल प्लान 2899 रुपये का पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को कई कई बेहतरीन आफर देती है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 GB इंटरनेट रोजाना मिलता है। इसमें ग्राहकों को डेटा डिलाइट्स, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे फायदे मिलते हैं। इस प्लान में सभी नेटवर्क में 365 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 100 मैसेज रोजाना मिलता है। रिचार्ज प्लान में यूजर्स को वीआई मूवीज़ एवं टीवी वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

New WAP

Vi का 1799 रुपए वाला प्लान

वीआई का यह प्लान 1799 रुपये का है। ्ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3600 मैसेज देती है। इस प्लान में ग्राहकों को केवल 24 GB इंटरनेट मिलता है। प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को वीआई मूवीज का एक्सेस मिलता है।

google news follow button