Vijay Deverakonda Viral Video : एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ स्टेज पर हुआ कुछ ऐसा डर कर भागे दूर, मच गई भगदड़

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Vijay Deverakonda Viral Video

Vijay Deverakonda Viral Video : साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा को अब बॉलीवुड के फैंस भी जानने लगे हैं‌। जब कबीर सिंह के नाम से अर्जुन रेड्डी का रीमेक बनाया गया तो लोगों के बीच वे सुर्खियों में आ गए थे मगर अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अच्छी खासी पहचान मिली है। अब विजय देवरकोंडा एक लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें एक्टर डर के वजह से स्टेज से भागते दिख रहे हैं। ये क्या वाक्या है, चलिए विस्तार से बताते हैं।

New WAP

अचानक स्टेज पर ही पहुंचा विजय का फैन

वीडियो में जो दिख रहा है उसमें नजर आ रहा है कि विजय स्टेज पर भाषण दे रहे होते हैं, उसी समय स्पीड से कोई स्टेज की ओर दौड़ता दिखता है, वे डायरेक्ट विजय तक पहुंचने का प्रयास करता है मगर विजय घबरा जाते हैं और पीछे हट जाते हैं, जिसके बाद वहां जल्द ही सिक्योरिटी आती है और विजय से उस लड़के को दूर किया जाता है। हालांकि मालूम चला कि वो लड़का केवल फैन के नाते एक्टर विजय के पांव छूना चाहता था एवं इसलिए अचानक सुरक्षा घेरा को चकमा देकर स्टेज की ओर दौड़ पड़ा।

यह भी पढ़ें : Ananya Pandey को देख खुद को नहीं रोक पाए Vijay Deverakonda कर बैठे हरकत, गुस्से में स्टेज छोड़कर चले गए Ranveer Singh

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

New WAP

भाई की फिल्म की सक्सेस मीट पर पहुंचे थे विजय

बता दें कि विजय देवरकोंडा के उनके भाई आनंद देवरकोंडा अभिनेता हैं। उनकी बेबी मूवी को को खूब पसंद किया जा रहा है इसीलिए इसी की सफलता पार्टी मीट में एक्टर विजय पहुंचे थे। अपने भाई का समर्थन करने, इसीलिए स्टेज पर वे अपने भविष्य और भाई की कामयाबी पर एक भाषण दे रहे थे अचानक ही ये सब हुआ। जिसे किसी को समझने का अवसर नहीं मिला। फैंस जोश में ही आकर कई मर्तबा इस तरह आपा खो देते हैं।

google news follow button

Leave a Comment