Maruti Suzuki Celerio : टंकी फुल करने के बाद 1033 किमी तक नहीं रुकेगी यह गाड़ी, तेल सूंघ कर दौड़ेगी और कीमत भी है काफी कम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Maruti Suzuki Celerio Most Fuel Efficient car

Maruti Suzuki Celerio : हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास अच्छी माइलेज वाली गाड़ी हो और इसके लिए लोग कई तरह के गाड़ियों को ट्राई करते हैं। जब भी अच्छे माइलेज वाली गाड़ियों का नाम लिया जाता है तो उसे लिस्ट में Maruti Suzuki Celerio का नाम जरुर लिया जाता है।

New WAP

सबसे अधिक माइलेज देती है Maruti Suzuki Celerio

यह मारुति के सभी हैचबैक के तुलना में ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी है। कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर और 1 किलो CNG मैं 35.5 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लख रुपए है।

इस गाड़ी में एक बार आप टंकी फुल करवाने के बाद 26 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के हिसाब से 853 किलोमीटर का दूरी तो वही सीएनजी के साथ 1033 किमी तक की दुरी तय कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आप दिल्ली से लद्दाख की दूरी आसानी से तय कर लेंगे।

Maruti Suzuki Celerio में K10C ड्यूल जेट 1.00 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह गाड़ी है स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ आता है और इसमें आपको 66 HP का इंजन पावर मिलेगा और साथ ही 89 NM का टॉर्क यह जनरेट करेगा। कंपनी का कहना है कि यह गाड़ी 26.68KMPL का माइलेज देने वाली होगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : जबरदस्त ऑफर्स के साथ खरीदें फ्रांस की SUV, बिना कोई डाउन पेमेंट ले जाये घर, फ्री मिलेगी एक्सटेंडेड वारंटी

इस गाड़ी में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रील शार्प हेडलाइट यूनिट और फोग लाइट केसिंग भी मिलता है। इसमें ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर दी दिया गया है और साथ ही इसमें एलिमेंट एस्प्रेसो भी दिया गया है। इसके कवि तेलगाते मिलता है जो की बेहद खूबसूरत लगता है।

google news follow button