Electronics Festival Offer : ऑनलाइन सस्ते में खरीदना हैं स्मार्टफोन तो यह प्लेटफॉर्म है बेस्ट, Flipkart-Amazon से भी सस्ता मिल रहा सामान

Photo of author

By Jyoti Mishra

Electronics Festival Offer

Electronics Festival Offer : सभी व्यक्ति चाहते हैं कि वह जब भी नया स्मार्टफोन या टीवी खरीदे तो उनको एक अच्छा खासा डिस्काउंट मिले। इसके लिए लोग अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर जाते हैं लेकिन उनसे भी सस्ता वेबसाइट आज हम आपको बताने वाले हैं।

New WAP

Croma भारत में कई घरेलू डिवाइस के साथ-साथ लैपटॉप और स्मार्टफोन पर त्योहारों के मौसम में शानदार दिल दे रहा है। ” Croma festival of Dreams” ऑफर 15 नवंबर तक जारी रहेगा और यहां पर आप 15% तक कैशबैक और ₹20000 तक का एक्सचेंज लाभ उठा सकते हैं।

क्या है ख़ास Electronics Festival Offer में

यहां पर आपको वाशिंग मशीन एयर कंडीशनर रेफ्रिजरेटर रोड जैसे कई डिवाइस पर ईएमआई का ऑफर मिलेगा। क्रोमा के द्वारा अपनी फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स अभियान के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर कई तरह की बेहतरीन डील दी जा रही है।

यहां पर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर 15% तक कैशबैक और ₹20000 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। आप यहां पर वाशिंग मशीन एसी रेफ्रिजरेटर स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस के साथ जब 20 महीने तक EMI लाभ ले सकते हैं।

New WAP

लेकिन आपको यह बात जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि यह ऑफर 15 नवंबर तक ही वैध रहेगा। इस डील्स का लाभ देश भर में क्रोमा स्टोर्स के साथ-साथ इसकी वेबसाइट croma.com और टाटा न्यू के जरिए भी आप उठा सकते हैं।

आप अगर यहां से स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 999 रुपए के शुरुआती कीमत से यहां स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया है। यहां पर फायर बोल्ट भूत रियलमी और नॉइस जैसी कई कंपनियों ने अपने बजट में स्मार्टफोन को ₹2000 से कम कीमत पर उपलब्ध कराया है। आप 5G स्मार्टफोन भी यहां खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : दिवाली छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत सहित इन ट्रेनों की मिली सौगात

स्मार्ट टीवी खरीदने की अगर आपकी इच्छा है तो आप यहां पर 55 इंच से लेकर 75 इंच तक 4K एलइडी टीवी को 2990 रुपए प्रति माह के ईएमआई के दर पर खरीद सकते हैं।यहां पर आपको 55 इंच का सैमसंग लाइफस्टाइल फ्रेम टीवी भी ऑफर किया जाएगा।

google news follow button