Car Price in Pakistan : पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, इतनी कीमत में तो बन जाएगा आलीशान घर

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Car Price in Pakistan are very high

Car Price in Pakistan : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ती हो चुकी है। पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहा है। जाहिर तौर पर कहे तो पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है इसी बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है। मारुती सुजुकी की ऑल्टो की कीमत पाकिस्तान में बताई जा रही है जिसको सुनकर लोगों का दिमाग घूम जा रहा है।

New WAP

आसमान छू रही Car Price in Pakistan

पाकिस्तान की वेबसाइट पर जाकर जब ऑल्टो की कीमत देखे जा रही है तो यह सच साबित हो रहा है। पाकिस्तान में ऑल्टो की सेल सुजुकी के द्वारा की जाती है और भारत में सुजुकी मारुति के साथ मिलकर कार का निर्माण करती है। पाकिस्तान में एक ऑटो की कीमत 22.51 लख रुपए है।

पाकिस्तानी रूपयो में Alto VX की कीमत 22.51लाख रुपये है। ALTO VXR की कीमत 26.12 लाख है। ALTO VXR AGS की कीमत 27 लाख 99 हजार रुपए है। ALTO VXL AGS की कीमत 29 लाख 35 हजार रुपए है।

जानिए WagonR की कीमत

WagonR VXR कि पाकिस्तान में कीमत 32 लाख 14 हजार रुपए है वही WAGONR VXL की कीमत 34 लाख 12000 रुपए है। वहीं दूसरी तरफ WAGONR VXL-AGS जो इसका टॉप वैरियंट ऐड वेरिएंट है। पाकिस्तान में इसकी कीमत 37 लाख 41000 है।

New WAP

यह भी पढ़ें : टंकी फुल करने के बाद 1033 किमी तक नहीं रुकेगी यह गाड़ी, तेल सूंघ कर दौड़ेगी और कीमत भी है काफी कम

भारत में इसकी कीमत दिल्ली एनसीआर में एक फ्लैट खरीदा जा सकता है।इतना ही में दो नहीं स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर आ सकती है।दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी रुपए और भारतीय रुपए के एक्सचेंज रेट को तवज्जो देनी होगी और पाकिस्तान में 22 लख रुपए की वैल्यू यहां 6.40 लख रुपए से अधिक होगी।

google news follow button