Kedarnath Temple : केदारनाथ दर्शन करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब रील्स बनाने और फोटो खींचने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Follow Us
Share on

Kedarnath Temple : केदारनाथ मंदिर में रील्स बनाने पर बैन के बाद अब एक और पाबंदी का ऐलान किया है। केदारमंदिर में अब मोबाइल फैन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समित ने इस बारे में धाम में जगह जगह साइन बोर्ड भी लगाए हैं।

New WAP

विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में लोगों के दिल से बनाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक और फैसला लिया गया है। केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु अब मोबाइल से तस्वीर नहीं खींच सकते हैं। मंदिर प्रशासन के द्वारा फोटोग्राफी पर बैन लगा दिया गया है। इस बारे में केदारनाथ मंदिर समिति ने विभिन्न जगहों पर बोर्ड भी लगा दिए हैं।

यह भी पढ़ें : ट्रेन का डिब्बा है गंदा या चार्जिंग प्वाइंट में है गड़बड़ी, एक नंबर घुमाइये और ऐसे होगा मिनटों में समाधान

Kedarnath Temple में फोटो पर होगी कानूनी कार्रवाई

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है कि केदारनाथ मंदिर के अंदर अगर कोई श्रद्धालु तस्वीर क्लिक करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। भक्त जान मोबाइल लेकर केदारनाथ भगवान का दर्शन कर सकते हैं, परंतु मंदिर के अंदर वीडियो या फोटो नहीं बना सकते हैं। ऐसा करने पर उन पर कार्रवाई होगी।

New WAP

उन्होंने आगे बताया कि धाम में अब क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा मंदिर समिति ने पुलिस को लेटर लिखकर मंदिर कैंपस में निगरानी करने और वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही थी। लोगों को इस बारे में जानकारी हो इसलिए जगह-जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, और इसके बावजूद कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : आदिपुरुष से कम बजट में बना चंद्रयान-3 वायरल हुआ ट्वीट, आपस में जमकर भिड़े यूजर्स

बता दें कि 5 जुलाई को ही केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा वीडियोस वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों कुछ श्रद्धालु मंदिर के अंदर अभद्र ढंग से रील्स और वीडियो बना रहे थे और फोटो भी खींच रहे थे ऐसे में लोगों की भावनाएं आहत हो रही थीं। अब इस पर बैन लगा दिया गया है।


Share on