Yuzvendra Chahal Said About MS Dhoni : धोनी के आगे भीगी बिल्ली बन जाते हैं यजुवेंद्र चहल, बंद हो जाती है बोलती, खुद किया खुलासा

Follow Us
Share on

Yuzvendra Chahal Said About MS Dhoni : टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज यजुवेंद्र चहल मैदान पर दूसरे खिलाड़ियों के साथ हमेशा मस्ती करते हुए नजर आते हैं। मगर, पूर्व इंडियन कप्तान एमएस धोनी के आगे उनकी सारी बोलती बंद हो जाती है। यजुवेंद्र चहल ने इस बारे में खुद खुलासा करते हुए कहा है कि धोनी भाई के सामने वह एकदम शांत रहते हैं और केवल आवश्यक बातें ही करते हैं।

New WAP

हाल ही में चहल ने दिए साक्षात्कार में कहा कि यह मात्र इकलौते व्यक्ति हैं, जिनके सामने मेरी सारी बोलती बंद हो जाती है। किसी भी मूड में हूं, मैं अधिक नहीं बोलता। अगर धोनी भाई कुछ पूछते हैं तो रिप्लाई देता हूं अन्यथा मैं शांत बैठे रहता हूं।

यह भी पढ़ें : आरसीबी से निकलने के बाद घंटों रोये थे यजुवेंद्र चहल, बोले- RCB से एक कॉल तक नहीं आया

बुरे दिन पर धोनी ने किया सपोर्ट

उन्होंने आगे कहा कि चार ओवर में 64 रन लुटाने के बाद भी धोनी ने उन पर विश्वास दिखाया और उन्हें और असहज महसूस ही नहीं होने दिया था। उन्होंने आगे कहा कि हम सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टी20 मुकाबला खेल रहे थे। मैंने चार ओवर में 64 रन लुटा दिए थे। मुझे हेनरिक क्लासेन मार रहा था तो उन्होंने मुझसे कहा कि राउंड द विकेट बॉलिंग करूं। मगर हेनरी ने फिर मुझे छक्का मारा।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

चहल ने बताया कि, “मैं रिटर्न जा रहा था, तब धोनी भाई आकर मुझसे कहा कि आज तेरा दिन ही नहीं है, कोई नहीं। परंतु उन्होंने यह कहा कि मुझे प्रयास करना है कि शेष 5 गेंदों में बाउंड्री नहीं लगे। उस एक्सपीरियंस से मुझे महसूस हुआ कि भले ही दिन आपका खराब हो, मगर आप टीम का सपोर्ट कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान झुका और Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, जाने कहां होगा भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

बता दें कि यजुवेंद्र चहल ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 77 एकदिवसीय और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें क्रमशः 27.13 की एवरेज से 121 विकेट चटकाए हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 24.68 की एवरेज से 91 विकेट लिए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 8.13 रन प्रति ओवर खर्च किए।


Share on