World Emoji Day : चैटिंग करते समय यंगस्टर सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं यह 5 इमोजी, जानकर दंग रह जाएंगे

Follow Us
Share on

World Emoji Day : दुनिया तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ रही है ऐसे में इमोजी और चैटिंग का भी तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है। बगैर कुछ बोले या लिखे किसी से अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त करना हो, यह दोनों काम इमोजी बहुत आसानी से करता है। वैसे तो सोशल मीडिया, चैटिंग और मेल आदि में कई तरह के इमोजी यूज किए जा रहे हैं, लेकिन आज बता रहे हैं हमारे देश में सबसे अधिक पॉपुलर कौन सा इमोजी है।

New WAP

क्रॉसवर्ड सॉल्‍वर के एक अनुसंधान में पाया गया कि वर्ष 2022 में इंडिया में सबसे ज्यादा प्र‍ेइंग इमोजी और फोल्‍डेड हैंड का यूज़ किया गया। इसका उपयोग आमतौर पर किसी से आग्रह करने, शुक्रिया अदा करने, स्वागत करने, सम्मान करने और आशा करने आदि के लिए होता है। ज्यादा फॉर्मल चैटिंग के दौरान इस इमोजी का खूब इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ठगी को रोकने सरकार लायी नई योजना, अब एक व्यक्ति को मिलेंगी बस इतनी ही सिम

World Emoji Day पर जानें रोचक जानकारी

टियर ऑफ ज्‍वॉय यानी हंसते हुए आंखों में आंसू आना। लोग मैसेजिंग या चैटिंग के दौरान इस इमोजी का खूब अधिक इस्तेमाल करते हैं। फ्रेंड्स के साथ बातचीत व मजेदार जोक या फिर वीडियोस पर रिएक्ट करने के लिए इसका यूज होता है। साल 2021 में इस इमोजी को वर्ल्‍ड इमोजी अवार्ड मिला था। यह अमूमन हिलेरियस चीजों को देखने के बाद आने वाली हंसी को व्यक्त करने में यूज किया जाता है।

New WAP

पीले चेहरे पर उठा आइब्रो और आंखों से निकल रहा नीला आंसू क्राइंग इमोजी है, जिसका यूज इंडिया में चैटिंग के दौरान बहुत किया जाता है। इस इमोजी का उपयोग भारी मन और दुख को दर्शाने के लिए होता है।

यह भी पढ़ें : गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज हो जाए तो नहीं हो परेशान, ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड, ये है प्रोसेस

अंगूठा उठा हुआ इमोजी यानी कि थम्ब्स अप किसी बात को लेकर साथ होने की प्रतिक्रिया को व्यक्त करने के लिए यूज किया जाता है। इसका यूज विभिन्न कॉन्टैक्ट में होता है। मसलन, व्‍यंग्‍य और आक्रामकता के लिए आप इसका यूज कर सकते हैं।


Share on