New SIM Rule : ऑनलाइन ठगी को रोकने सरकार लायी नई योजना, अब एक व्यक्ति को मिलेंगी बस इतनी ही सिम

Follow Us
Share on

New SIM Rule : ऑनलाइन फर्जीवाड़ा एक गंभीर परेशानी है इसमें सिम कार्ड का यूज किया जाता है। सरकार सिम कार्ड की संख्या को लिमिट करने का प्लान बना रही है। अब तक एक आईडी पर सरकार 9 सिम जारी कर देती हैं। लेकिन सरकार सिम कार्डो की संख्या को घटाकर 9 से भी कम करने का प्लान बना रही है। यह फैसला ऑनलाइन फर्जीवाड़े को रोकने में हेल्प करेगा। क्योंकि इससे फर्जी सिम लेने वालों के लिए एक ही पहचान पत्र पर ढेरों सिम कार्ड लेना और इनका यूज ऑनलाइन फर्जीवाड़ा के लिए करना दिक्कतों से भरा हो जाएगा।

New WAP

यह है New SIM Rule गाइडलाइंस

एनबीटी लीक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पहचान पत्र पर सिम कार्ड की संख्या को 9 से कम करने की गाइडलाइंस पर मुहर लगा दी है। जल्द ही जनता के लिए इस गाइडलाइंस को जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ग्राहक वेरीफिकेशन प्रोसेस को पूरी तरह से डिजिटल करने की प्लान बना रहा है। इससे फर्जीवाड़ा को रोकने में हेल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें : बीएसएनएल यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन शहरों में लॉन्च हुआ 4G बीटा सर्विस, कंपनी फ्री में दे रही SIM

अब मिलेंगे बस इतने सिम

सरकार ने नई व्यवस्था की शुरू की है जिससे आप मालूम कर सकते हैं कि आखिर आपके आईडी पर कितने सिम कार्ड इशू किए जा सकते हैं। संचार साथी पोर्टल पर यह फैसिलिटी उपलब्ध है। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके नंबर पर दूसरा सिम जारी किया गया है, तो आप इस पोर्टल पर जाकर उस बारे में जानकारी ले सकते हैं। सरकार ने सिम कार्डो की संख्या को घटाकर 9 से 4 कर दिया है यह फैसिलिटी लोगों को ऑनलाइन फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए सरकार ने शुरू की है। इससे लोगों को यह जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी उनके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं अगर कोई फ्रॉड सिम कार्ड जारी है तो उसे ब्लॉक कर लेंगे।

New WAP

एआई रोकेगा फ्रॉड कॉल

बता दे की अनचाही फ्रॉड और कॉल कॉलिंग को रोकने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है। इसमें टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों को एआई फिल्टर लगाने में हेल्प करना शामिल है। एआई फिल्टर अनजान मैसेज और कॉल की पहचान कर सकता हैं और उन्हें ब्लॉक भी कर सकते हैं। यह फैसला स्वागत योग्य है। इससे लोगों को अनचाही फ्रॉड कॉलिंग और कॉल से बचाने में सहायता मिलेगी। सरकार का तर्क है कि इन तरकीबों से फ्रॉड कॉलिंग एवं अनचाही कॉल की संख्या में गिरावट आएगी। इससे लोगों को आरामदायक और सिक्योर्ड महसूस करने में हेल्प मिलेगी‌।


Share on