Team India Match : एक ही दिन में टीम इंडिया खेलेगी 2 मैच, जानिए कब और किस फॉर्मेट में होगा मुकाबला

Follow Us
Share on

Team India Match : देश में क्रिकेट का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय टीम जब मैदान पर उतरती है तो ऐसा लगता है सरकारी छुट्टी है। मगर क्या हो जब एक ही दिन भारतीय टीम के 2 मुकाबले देखने को मिले। इंडिया-ए या अंडर-19 टीम नहीं बल्कि वरिष्ठ भारतीय टीम के एक ही दिन में दो मुकाबले वह भी अलग-अलग फॉर्मेट में होंगे।

New WAP

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के समय ऐसा होने जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ है। इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि कैसे और कब हो सकते हैं भारतीय टीम के 2 मैच।

यह भी पढ़ें : धोनी ने 26 की उम्र में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन, उसी उम्र में मिली Team India की जिम्मेदारी

दो मैच एक साथ खेलेगी Team India Match

भारतीय टीम इस वर्ष एक दिन में दो मुकाबला खेलती हुई दिख सकती है। जिसमें एक मैच 50 ओवर का होगा तो दूसरा मैच 20 ओवर का होगा। एक की कप्तानी रोहित शर्मा संभालते हुए दिखेंगे। तो वहीं दूसरी टीम की कप्तानी का जिम्मा ऋतुराज गायकवाड के हाथों में होगा।

New WAP

एक तरफ जहां टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या जैसे स्टार होंगे, तो वहीं दूसरे टीम में युवाओं से सजी भारतीय टीम होगी जिसमें बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड के साथ ही रिंकू सिंह, किलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी नजर आएंगे।

वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स एक ही दिन

वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर महीने में होना है। एशियन गेम्स सितंबर से अक्टूबर के बीच खेला जाना है। यानी भारतीय टीम एक दिन में दो मैच खेलते हुए नजर आ सकती है। एक तरफ एशियन गेम्स में भारतीय टीम खेल रही होगी, तो वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम दूसरा मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम की रईसी देख उड़ जाएंगे होश, वेस्टइंडीज टीम की कमाई जितना पैसा ‘पानी पिलाने’ पर खर्च करता है BCCI

टीम इंडिया 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में चेन्नई के ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरेगी। वही इसीलिए इन चीन की सरजमीं पर एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। हर भारतीय टीम खिताबी मुकाबला तक सफर तय करती है तो एक तरफ ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली टीम खेल रही होगी, वहीं दूसरी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी।


Share on