ISRO Chandrayaan 2 : आदिपुरुष से कम बजट में बना चंद्रयान-3 वायरल हुआ ट्वीट, आपस में जमकर भिड़े यूजर्स

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

ISRO Chandrayaan 2

ISRO Chandrayaan 2 : शुक्रवार का दिन भारत के लिए खास रहा ISRO ने तीसरा लुनार एक्सप्लोरेशन मिशन चंद्रयान- 3 को लॉन्च कर दिया। हर ओर इसकी ही चर्चा हो रही है लेकिन एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है कि जिसने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल इस इंटरनेट यूजर ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर साल 2023 की सबसे विवादित मूवी ‘आदिपुरुष’ से ‘चंद्रयान-3’ का बजट कंपेयर कर दिया।

New WAP

आदिपुरुष जितना था ISRO Chandrayaan 2 का बजट

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखते ही देखते खूब वायरल हो गया इसे असंख्य लोगों ने शेयर और लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा है कि वर्ल्ड के कुछ बेस्ट स्पेस एजेंसी की तुलना में इसरो को एक अच्छा ख़ासा बड़ा बजट मिलना चाहिए। इसका जवाब देते हुए यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई विरोध करेगा। एक यूजर ने लिखा कि सर इंटरटेनमेंट भी लाइफ में जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Adipurush के लेखक मनोज मुंतशिर का हुआ पर्दाफाश, महाभारत के युधिष्ठिर ने बताई फिल्म की सच्चाई

एक युवक ने लिखा कि यह क्या लॉजिक है? पब्लिक फंड से आदिपुरुष का निर्माण नहीं हुआ था। यह एक कमर्शियल परियोजना था जिसे खुद बिजनेसमैन ने लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाया था। किसी भी बिजनेस प्रोजेक्ट में आसानी से हजार करोड़ लगाए जा सकते हैं। जबकि पब्लिक के पैसे से chandrayaan-3 जैसा प्रोजेक्ट का काम होता है।

New WAP

बताते चलें कि भगवान रामायण की स्टोरी पर बनी आदि पुरुष फिल्म की मोटी लागत होने के बाद भी यह मार्केट में फ्लॉप साबित हो गई। लोगों ने फिल्म निर्माताओं को खूब ट्रोल किया और भावनाएं आहत करने जैसे आरोप लगाए बाद में निर्माताओं ने माफी भी मांगी। मालूम हो कि इस फिल्म को बनाने में 700 करोड़ रुपए लगे थे। वहीं chandrayaan-3 के निर्माण में 615 करोड़ रुपए लगे हैं।

google news follow button