Monica Bedi ने डॉन अबू सलेम के प्यार में चुकाई भारी कीमत, ‘सूखी रोटी-दाल में कीड़े खाए’, जेल में गुजारी जिंदगी

Follow Us
Share on

Monica Bedi : साल 1995 में सैफ अली खान और सुनील शेट्टी की फिल्म सुरक्षा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली मोनिका बेदी 90 के दौर की स्टार अभिनेत्री थी। एक दौर में अपनी खूबसूरती एवं ऑनस्क्रीन प्रेजेंस के चलते मशहूर मोनिका व लंबे वक्त से दूर हैं। ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर मोनिका ने उस वक्त सुर्खियों में छाई जब वह अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से लिंकअप को लेकर खबरों में आईं। अपने प्रोफेशनल करियर से अधिक, मोनिका ने उथल-पुथल पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चाओं में रहीं।

New WAP

Monica Bedi ने ‘ताज महल’ की शुरुआत

मोनिका अबू सलेम के साथ विवादों में घिरने के बाद साल 2008 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ के में वापसी की। लंबे वक्त से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाली मोनिका अब इंटरनेट पर खूब एक्टिव हैं। वैसे कम ही लोगों को मालूम होगा कि इस एक्ट्रेस ने 1995 में ‘ताजमहल’ जैसी तेलुगू फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म जोड़ी नंबर 1 में दिखने वाली मोनिका उर्मिला मातोंडकर और सलमान खान -स्टारर, 1999 की फिल्म, ‘जनम समझा करो’ में किरदार निभाती नजर आईं।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अंडरवर्ल्ड से रिश्तो के चलते खत्म कर लिया अपना पूरा फ़िल्मी करियर

मोनिका बेदी का जन्म सन 1975 में पंजाब के होशियारपुर जिले में हुआ था। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ लिंकअप की खबर के बाद वह चौतरफा मुसीबत में फंस गई थी। एक्ट्रेस को साल 2002 में आबू सलीम के साथ पुर्तगाल में जाली और फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल में दो साल तक जिंदगी बिताई। इसके बाद वह गायब सी हो गई मगर उन्होंने फिर ‘झलक दिखला जा’ जैसे रियलिटी शो में दिखी। उन्होंने संजय लीला भंसाली की वंदना और सरस्वतीचंद्र जैसे टेलीविजन नाटकों में अभिनय निभाया।

New WAP


Share on