Indian Railway Stopage : रेलवे ने कई ट्रेनों के बढ़ाये स्टॉपेज, अब कई छोटे गांव में भी रुकेंगी ट्रैन, देखें आपके शहर का नाम

Follow Us
Share on

Indian Railway Stopage : भारतीय रेलवे के द्वारा पैसेंजर्स की सुविधाओं के मद्देनजर दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों में एक्सप्रेस स्टॉपेज जोड़ दिया गया है। इससे उन पैसेंजर्स को लाभ होगा जो दक्षिण भारत की ओर जाने के लिए इन ट्रेनों का उपयोग करते हैं। रेलवे ने कहा है कि प्रायोगिक आधार पर ये स्टोपोज जोड़े गए हैं।

New WAP

बता दें कि ट्रेन नंबर 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम जंक्शन मंगला एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से एर्नाकुलम तक चलती है। 15 जुलाई से मंगला एक्सप्रेस का ठहराव केरल के कोयिलांडे रेलवे स्टेशन पर होगा। ट्रेन इस स्टेशन पर 3:09 मिनट बजे आएगी और 3:10 मिनट बजे खुलेगी। ये ट्रेन लगभग 3066 किमी दूरी तय है और इसमें लगभग 50 घंटे और 20 मिनट का वक्त लगता है।

यह भी पढ़ें : अगर 25 अगस्त को है आपका ट्रैन से कहीं जाने का प्लान तो सावधान हो जाइये, रेलवे के अनुसार ये ट्रेने रहेगी बंद

Indian Railway Stopage Declared

हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली से हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस दिल्ली से हैदराबाद तक चलती है। अब तक ट्रेन टोटल 42 स्टेशन का ठहराव है, मगर 16 जुलाई से ये ट्रेन जम्मीकुंटा रेलवे स्टेशन रुकेगी। 1:44 मिनट पर ट्रेन स्टेशन पर आएगी और 1:45 मिनट बजे खुलेगी। यह ट्रेन 1676 किमी की दूरी कवर करने में लगभग 28 घंटे 40 मिनट का वक्त लेती है।

New WAP

वहीं, एमजीआर चेन्नई सेट्रल जो हजरत निजामुद्दीन से दक्षिण गरीब रथ एक्सप्रेस यह ट्रेन अब वारंगल स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। दिल्ली से चेन्नई तक चलने वाली यह ट्रेन 9 स्टेशनों पर रूकती है। अब इस ट्रेन का स्टॉपेज वारंगल स्टेशन पर दिया गया है, जो 14:12 बजे पहुंचेगी और 14:14 मिनट पर खुलेगी। ये ट्रेन सिर्फ शनिवार को चलती है।


Share on