अगर 25 अगस्त को है आपका ट्रैन से कहीं जाने का प्लान तो सावधान हो जाइये, रेलवे के अनुसार ये ट्रेने रहेगी बंद

Follow Us
Share on

Indian Railways ने 25 अगस्‍त को करीब तीन दर्ज ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव किया है। इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें Cancel हैं। इन ट्रेनों में
02205 MS-RMM SF SPL,
02606 KKDI-MS SF SPL,
05074 TRIVENI EXP [SPECIAL],
06851 MS-RMM SPL,
02356 JAT-PNBE-SPECIAL,
04602 JDNX-PTK PASSNGER,
05212 ASR- DBG SPECIAL,
05656 SVDK-KYQ EXPRESS SPECIAL,
06850 RMM-TPJ SPL,
08427 ANGL- PURI EXP SPECIAL शामिल हैं।

New WAP

आपकी जानकारी के लिए बतादे की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना बनायीं है जो छह लाख करोड़ रुपये की है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन से लेकर सड़के,हवाई अड्डे,स्टेडियम और यात्री ट्रेनों के मौद्रीकरण को शामिल किया गया है। जिसमे 15 रेलवे स्टेडियम और 40 रेलवे स्टेशनो के अलावा कई रेलवे कॉलोनियों को अंकित कर लिया गया हैं। जिन्हे प्राइवेट सेक्टर के निवेश के द्वारा और विकसित किया जायेगा। इसके मुताबिक अनुमान के अनुसार 1.2 लाख करोड़ रूपए की लागत से 741 किलोमीटर लम्बे कोंकण रेलवे और 400 रेलवे स्टेशन,15 रेलवे स्टेडियम और 90 यात्री ट्रेनों का मौद्रीकरण किया जायेगा।

इस योजना के अन्तर्गत मुनाफा कमाने के उद्देश्य से विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करके निजी कम्पनीज इन्वित मार्ग का इस्तेमाल करके मुनाफा कमाने की तैयारी में है। जिसमे इन्हे ये अधिकार प्राप्त होंगे की ये इन परिसम्पत्तियो को सरकारी एजेंसी को वापिस करने से पूर्व एक निश्चित अवधि के लिए इनका सञ्चालन और विकास करेगी। इस योजना के अनुसार स्टेडियम और गोदाम जैसी और भी कई सम्पत्तियो के सञ्चालन के लिए लॉन्ग टर्म के लिए पट्टे पर दी जा सकती है।

इस योजना के अंतर्गत संपत्ति को ज़मीन को बेचा नही जायेगा। इसमें सार्वजनिक और निजी भागीदारी पर ध्यान दिया जायेगा। एनएमपी ब्राउनफील्ड में बुनियादी ढांचा जो है वो संपत्ति से संबंध रखता है,जिसमे पहले से निवेश हो चुका है।जो एक पूर्ण रूप संपत्ति है जिसमे या तो पूरा निवेश नहीं हो पाया है या वो बेकार पड़ी हुई है।जिसमे उसका उसकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नही हो पाया है।

New WAP


Share on