Bhojpuri Actress Akshara Singh : अक्षरा सिंह फिल्म की शूटिंग छोड़कर खेत में काट रहीं घास, एक्ट्रेस का ऐसा हाल देख फैंस भी हुए हैरान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bhojpuri Actress Akshara Singh

Bhojpuri Actress Akshara Singh : अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है‌, जिसमें अक्षरा खेतों में घास काटती दिख रही हैं। एक्ट्रेस के पीआरओ रंजन सिंह ने अपने हैंडल से इस वीडियो को साझा किया है, वह खुद अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो को साझा करते हुए कटनी सीखने की बात कह रही है। बता दें कि अक्षरा सिंह अपनी फिल्म की शूटिंग पास में ही कर रही थीं, तभी खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ घास काटने लगीं।

New WAP

खेतों में घास काटने लगी अक्षरा सिंह

जब अक्षरा महिलाओं के नजदीक पहुंची तो उन्हें भी घास काटने का मन हुआ। उन्होंने महिला से घास काटना सिखाने के लिए अपील की। एक्ट्रेस महिला से हसुआ अपने हाथों में लेकर घास काटने का तरकीब पूछकर घास काटने में जुट जाती है। अक्षरा कुछ घास काटने के बाद वहां काम कर रही महिला से कह रही है कि अगर यह बात उन्हें पहले बताया होता तो वह भी उनके काम में हेल्प करती।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र-शबाना आजमी के लिपलॉक पर हेमा मालिनी का फूटा गुस्सा दिया ऐसा रिएक्शन, बोलीं- मुझे यकीन है कि…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह के शेयर किए गए वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो डालते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज शूटिंग के वक्त कुछ नया सीखे जिससेकटनी कहते हैं। मुझे काफी आनंद आता है आप लोगों के साथ रहके, आप लोगों से नई नई चीज सीख के और मिलके। आई लव यू। वहीं एक्ट्रेस के पीआरओ ने कहा कि वह बचपन से ही टैलेंटेड रही हैं, उन्हें किसी चीज को सीखने की काफी ललक रहती है।

New WAP

google news follow button