Dharmendra Shabana Liplock : धर्मेंद्र-शबाना आजमी के लिपलॉक पर हेमा मालिनी का फूटा गुस्सा दिया ऐसा रिएक्शन, बोलीं- मुझे यकीन है कि…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Dharmendra Shabana Liplock

Dharmendra Shabana Liplock : हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर की “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है, लेकिन उनके साथ शबाना आज़मी और जाया बच्चन  नजर आई। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन है जो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर धर्मेंद्र की वाइफ का प्रतिक्रिया आया है।

New WAP

लिपलॉक पर धर्मेंद्र बोले मजा आ गया

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थिएटर्स में 28 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ मिली धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। फिल्म में एक सीन है, जहां धर्मेंद्र और शबाना आजमी किस करते हैं। इस बार बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ की पत्नी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daily Jiddat Karachi (@dailyjiddat)

हेमा मालिनी ने बातचीत में कहा है कि अब तक उन्होंने उस सीन को देखा नहीं है, जिसमें धर्मेंद्र और शबाना एक दूसरे को चुम्मा लिया है। हेमा मालिनी ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी और वो धर्मेंद्र के लिए काफी खुश हैं, क्यों उन्हें हमेशा कैमरे के सामने रहना अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें : फिल्म OMG की साध्वी का बोल्ड लुक कर देगा हैरान, 53 की उम्र में ऐसी अदाएं कि नहीं होगा यकीन

New WAP

धर्मेंद्र और शबाना आज़मी की प्रतिक्रिया

इससे पहले धर्मेंद्र ने फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस के वक्त कहा था कि यह तो उनके दाहिने हाथ का खेल है। मौका मिलते ही वे छक्का मार देते हैं। शबाना आजमी ने कहा है कि उन्हें मालूम था कि इस लिप किस सीन के बारे में चर्चा तो होगी ही। लॉक स्क्रीन पर इस सीन को देखने के बाद हंसने लगे। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की तरह स्मार्ट को कौन किस करना नहीं चाहेगा।

google news follow button