Rekha Sindoor Scared Jaya : पहली बार रेखा के मांग में सिंदूर देख फूट-फूट कर रोई थी जया बच्चन, फिर रेखा ने सबको किया हैरान

Photo of author

By Jyoti Mishra

Rekha Sindoor Scared Jaya bachchan cried

Rekha Sindoor Scared Jaya : बॉलीवुड की गलियों में अक्सर प्यार मोहब्बत की खबरें सुनने को मिलती है। कुछ प्रेम कहानी मुकम्मल हो जाती है लेकिन कुछ ऐसी भी प्रेम कहानी होती है जो अधूरी रह जाती है और हमेशा चर्चा में बनी रहती है। रेखा और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी एक ऐसी ही लव स्टोरी है जो जब तक बॉलीवुड रहेगा तब तक चर्चा का विषय बना रहेगा।

New WAP

एक्ट्रेस रेखा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा से अमिताभ बच्चन बेइंतहा मोहब्बत करते थे। लेकिन अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो गई जिसके बाद रेखा उनकी जिंदगी से दूर हो गई। लेकिन जया बच्चन के मन में इस बात का डर रहता था कि रेखा उनसे उनका पति ना चुरा ले।

रेखा और अमिताभ बच्चन के किस आज के दौर में भी सुनने को मिलते हैं। एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर बुलाकर कहा था कि वह अमिताभ बच्चन से दूर रहे। इसके बाद रेखा और अमिताभ ने कभी एक दूसरे के साथ काम नहीं किया।

जब रेखा के मांग में सिंदूर देखकर डर गई थी जया बच्चन

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन आए थे। इस दौरान रेखा शादी में थोड़ी लेट से पहुंची और उन्होंने बेहद खूबसूरत तरीके से अपना मेकअप किया था और मांग में सिंदूर भी भरा था।

New WAP

यह भी पढ़ें : कैटरीना कैफ-विकी कौशल के रिश्ते में आई दरार, क्या अलग होने वाला है कपल? जानिए पूरी खबर

इस दौरान जया बच्चन रेखा के मांग में सिंदूर देखकर बुरी तरह से घबरा गई। जया बच्चन सबके सामने जोर-जोर से रोने लगी और उनके मन में यह बात बैठ गया कि कहीं अमिताभ बच्चन ने उनसे चोरी छुपे शादी तो नहीं कर ली। हालांकि बाद में रेखा ने कहा कि वह शूटिंग से सीधे शादी में आ रही है और मेकअप उतारने का उन्हें समय नहीं मिला।

google news follow button