World Most Expensive Car : यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत है है इतनी की अंबानी-अडानी करोड़पतियों के छुटते हैं पसीने

Photo of author

By Jyoti Mishra

World Most Expensive Car 2023

World Most Expensive Car : देश दुनिया में कई तरह की गाड़ियां देखी जाती है और कीमत के हिसाब से लोग अलग-अलग गाड़ियां खरीदते हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने बजट और अपने हिसाब से गाड़ियां खरीदते हैं। लोग लुक्स और माइलेज देखकर भी गाड़ियां पसंद करते हैं।

New WAP

जानिए World Most Expensive Car के बारें में

जब भी महंगी गाड़ियों का बाद आता है तो लोग मर्सिडीज़ बेंज बीएमडब्ल्यू ऑडी रोल्स-रॉयस जैसे बड़े ब्रांड को चुनते हैं। इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए होती है। इन गाड़ियों की कीमत 1 से 2 करोड रुपए होती है या फिर ज्यादा से ज्यादा 6 से 8 करोड़। लेकिन आज हम जिस गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं उसके कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

हम बात कर रहे हैं Ferrari 250 GTO की। 1962 मॉडल की यह गाड़ी 51.7 मिलियन डॉलर यानी के 430 करोड रुपए में नीलाम हुई है। यह दुनिया की सबसे महंगी फेरारी बन गई है हालांकि यह दुनिया की सबसे महंगी कारों के लिस्ट में शामिल नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रही चमचमाती नई बलेनो, सिर्फ इन लोगों को होगा 1.16 लाख का फायदा

New WAP

जानिए किसने खरीदी है यह गाड़ी

फेरारी 250 जीटीओ कि अगर बात करें तो इसमें कंपनी के द्वारा 4.00 लीटर का V 12 इंजन दिया गया था।इस कर को रिस्टोर किया गया और इसके मालिक अभी तक कई लोग बन चुके हैं।हालांकि नीलामी के बाद इसको किसने खरीदा है यह बात गुप्त है और मालिक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है?

google news follow button