Jawan Theatre Photo Viral : शाहरुख की जवान को लेकर दिखी हद से ज्यादा दीवानगी, शख्स थिएटर में करने लगा ऐसी हरकतें वायरल हुई तस्वीर

Photo of author

By Jyoti Mishra

Jawan Theatre Photo Viral

Jawan Theatre Photo Viral : बेंगलुरु में कई तरह की खबरें आए दिनों वायरल होती रहती है। बात चाहे कॉर्पोरेट लाइफ की हो या फिर किसी ऑटो वाले की कोई ना कोई वीडियो सामने आ ही जाती है। अभी एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मूवी हॉल में शाहरुख का एक फैन उनकी फिल्म जवान देखने पहुंचा और यहां पर वह कुछ ऐसी हरकतें कर रहा था जिसको देखकर लोग हैरान हो गए।

New WAP

Jawan Theatre Photo Viral

शुक्रवार को @neelangana नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति मूवी हॉल में लैपटॉप लेकर बैठा है। जब फिल्म चल रही है तब वह दफ्तर का काम कर रहा है। महिला ने इसके साथ में लिखा है कि, “जब #Jawan का फर्स्ट शो देखना जरूरी हो लेकिन लाइफ #PeakBengaluru है।

शाहरुख के पिक्चर को लेकर शख्स में दिखी दीवानगी

पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स की झाड़ियां लगा दिए है। कुछ लोगों का कहना है कि थिएटर में लैपटॉप लेकर बैठने से लोगों को फिल्म देखने में डिस्टर्ब हो सकता है। एक यूजर ने लिखा कि “क्या आपने इसकी शिकायत की? वही एक अन्य यूज़र ने लिखा कि “मैं इस हाइब्रिड मॉडल की सराहना करता हूं” कितना सही आईडिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह शाहरुख के फिल्म को लेकर दीवानगी है।

New WAP

Also Read: थिएटर में फिल्म दिखाते समय क्यों होता है interval, इसकी असली वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कुछ अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “बस बेंगलुरु ही नहीं पूरे भारत में वर्क फ्रॉम होम का बोलबाला देखने को मिल रहा है, लेकिन थिएटर में काम करना ठीक नहीं है।” वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि इतना प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है।

google news follow button